Rohilkhand University News : बरेली की मलिन बस्तियों को गोद लेकर विश्वविद्यालय के छात्र कराएंगे कोरोना वैक्सीनेशन, जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाने में करेंगे मदद

Rohilkhand University News शासन के निर्देश पर 11 अप्रैल से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालय सहयोग करेंगे।सभी महाविद्यालय अपने क्षेत्र के पांच किलोमीटर क्षेत्र की मलिन बस्तियों को गोद लेकर उनका टीकाकरण कराएंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:32 PM (IST)
Rohilkhand University News : बरेली की मलिन बस्तियों को गोद लेकर विश्वविद्यालय के छात्र कराएंगे कोरोना वैक्सीनेशन, जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाने में करेंगे मदद
कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेगा विश्वविद्यालय, कुलपति ने वेबिनार के जरिए दिए निर्देश।

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University News : शासन के निर्देश पर 11 अप्रैल से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालय सहयोग करेंगे। शनिवार को कुलपति प्रो. के पी सिंह ने वेबीनार के जरिए सभी प्राचार्यों, प्रवक्ताओं और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के लोगों से बात कर उन्हें कोविड टीकाकरण के उत्सव कार्यक्रम के लिए जागरूक करने को कहा।

कुलपति ने वेबिनार में बताया कि सभी महाविद्यालय टीकाकरण करने वाली सरकारी संस्था से समन्वय स्थापित कर अपने स्टाफ तथा परिवारों का टीकाकरण कराएं। महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रेरित करें कि वह अपने परिवार के सभी परिजनों को वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में प्रचार प्रसार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। महाविद्यालय के एनएसएस तथा एनसीससी से जुड़े छात्रों को इसका दायित्व सौंपा जाए। सभी महाविद्यालय अपने क्षेत्र के पांच किलोमीटर क्षेत्र की मलिन बस्तियों को गोद लेकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे। कुलपति ने साफ कहाकि इस दौरान सभी को कोविड से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए मास्क आदि बचाव के साधन साथ रखने होंगे। वेबिनार के दौरान कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, डा. सोमपाल, डा. बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

यह होंगे कार्यक्रम

11 अप्रैल : टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए इंटरनेट मीडिया से व व्यक्तिगत संपर्क

12 अप्रैल : महाविद्यालय के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण

13 अप्रैल : महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं अपने अभिभावकों एवं पास पड़ोस के लोगों का टीकाकरण कराएंगे।

14 अप्रैल : समाज के जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाने में छात्र छात्राएं व शिक्षक मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी