बरेली की ट्रेनें निर्धारित समय पर भरेंगी रफ्तार

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 11:19 PM (IST)
बरेली की ट्रेनें निर्धारित समय पर भरेंगी रफ्तार

जागरण संवाददाता, बरेली : जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें निर्धारित समय पर रवाना हो सकेंगी। सीआरबी ने जंक्शन को शंटिंग इंजन देने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है।

बरेली जंक्शन से आला हजरत एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली इंटरसिटी, दादर एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, वाराणसी एक्सप्रेस, बांदीकुई एक्सप्रेस, प्रयाग एक्सप्रेस, मुरादाबाद और अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। इसके बाद भी जंक्शन पर कोई शंटिंग इंजन नहीं है। जिसके चलते जंक्शन से चलने वाली ट्रेन को रोककर इनके रेल इंजन से शंटिंग कराई जाती है। इससे ट्रेनों का संचालन लेट हो रहा था, लकिन अब बड़ी समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। स्टेशन अधीक्षक आरबी सक्सेना ने मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों को शंटिंग इंजन न होने के कारण होने वाली दिक्कतों को गिनाया था। मंडलीय अफसरों ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन (सीआरबी) अनिरुद्ध कुमार को जानकारी दी थी। सीआरबी ने मंगलवार को शंटिंग इंजन देने को हरी झंडी देने के साथ ही प्रस्ताव मांगा। स्टेशन अधीक्षक और सीनियर सेक्शन इंजीनियर लोको ने बुधवार को ही रेलवे बोर्ड की मेल पर प्रस्ताव भेज दिया। इससे जल्द ही बरेली जंक्शन को एक शंटिंग रेल इंजन मिलना तय है। शंटिंग इंजन मिलने के बाद एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय पर होगा।

स्टीम इंजन से शंटिंग

बरेली: रेलवे जंक्शन पर पहले स्टीम इंजन से शंटिंग होती थी, मगर लगभग 15 साल पहले स्टीम इंजन बंद हो गए। इसके बाद से ही एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों के इंजन से शंटिंग कराई जा रही थी। अब महीना भर में बड़ी समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी