तीन हफ्ते बंदी की समीक्षा तय करेगी आगे की रणनीति

बंदी के बाद अगले हफ्ते अनलॉक-2 का समय भी पूरा हो जाएगा। 31 जुलाई को अनलॉक-2 पूरा होते ही शासन आगे की रणनीति तय करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 01:45 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 01:45 AM (IST)
तीन हफ्ते बंदी की समीक्षा तय करेगी आगे की रणनीति
तीन हफ्ते बंदी की समीक्षा तय करेगी आगे की रणनीति

बरेली, जेएनएन: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन की ओर से हर हफ्ते के शनिवार और रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी इस महीने की आखिरी बंदी रही। बंदी के बाद अगले हफ्ते अनलॉक-2 का समय भी पूरा हो जाएगा। 31 जुलाई को अनलॉक-2 पूरा होते ही शासन आगे की रणनीति तय करेगा। इन तीन हफ्तों में बंदी की सफलता और बरेली में संक्रमण के हाल की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। इस पर आगे की रणनीति तय होगी।

अगले शुक्रवार को 31 जुलाई है। अनलॉक-2 भी पूरा हो जाएगा। एक अगस्त से शासन को आगे की रणनीति तय करनी है। पहले शनिवार और रविवार को संक्रामक रोगों के खिलाफ चले सफाई अभियान का जायजा लेने के लिए खुद अपर मुख्य सचिव और नोडल अधिकारी नवनीत सहगल बरेली में तीन दिन रहे थे। उन्होंने संक्रमण कम करने के प्रयासों के लिए सैंपल और जांच बढ़ाने के लिए कहा। तीन हफ्तों में हमारे जिले के सैंपल और जांच की रफ्तार बढ़ गई है।

---------

औसतन हर हफ्ते की दो दिन की बंदी में देहात क्षेत्रों में होने वाले प्रयास :

देहात क्षेत्र के स्थानीय निकाय : 19

स्थानीय निकाय में वार्ड : 292

सफाई अभियान में लगाए कर्मचारी : 843

अभियान में लगे वाहन : 77

संग्रहित अपशिष्ट : 63.77 मिलियन टन

फागिग वाले वार्ड : 105

एंटी लार्वा छिड़काव वाले वार्ड : 114

-----------------------

अति संवेदनशील मानते हुए बने क्लस्टर

संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के बाद बीते तीन हफ्तों में प्रशासन ने जिले में अतिसंवेदनशील मानते हुए 29 क्लस्टर तैयार किए हैं। मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी भी लगी। यह बंदी कितनी कारगर रही है, रोकथाम पर क्या असर पड़ा, संक्रामक रोगों को लेकर जिले की क्या स्थिति है। इसकी रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी जा रही है। -----------

शासन ही तय करेगा कि आगे की रणनीति क्या होगी। शासन को बंदी के दौरान किए गए प्रयासों के बाबत रिपोर्ट भेजी जा रही है।

- नितीश कुमार, जिलाधिकारी, बरेली

chat bot
आपका साथी