पीलीभीत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने ध्‍वजारोहण कर ली परेड की सलामी

कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के साथ ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 01:31 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 01:31 PM (IST)
पीलीभीत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने ध्‍वजारोहण कर ली परेड की सलामी
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बरेली, जेएनएन। जनपद में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालय भवनों, शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के साथ ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने देश के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि हम जहां, जिस पद पर हैं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें। संविधान में जहां हमें मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वहीं कर्तव्य भी हैं। अधिकारों की रक्षा करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहें। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोरोना महामारी में लोगों से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बचाव के उपाय अपनाने की अपील की। जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से जागरूक होकर मतदान करने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ विधायिका के लिए जागरूक व जिम्मेदार मतदाता आवश्यक होता है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। 

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। सदर तहसील में तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सीएमओ डा. आलोक कुमार, जिला संयुक्त अस्पताल में सीएमएस पुरुष डा. विजय कुमार तिवारी व सीएमएस महिला डा. अनीता चौरसिया, जिला क्षय रोग केंद्र पर डा. राजेश भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर डीआइओएस ओम प्रकाश सिंह, शिक्षा भवन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह, एसएसबी 49वीं वाहिनी मुख्यालय पर कमांडेंड गोविंद सिंह भंडारी ने ध्वजारोहण किया। 

शिक्षण संस्थानों में उत्साहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य बीआर किशोर, बेनहर पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक परविंदर सिंह सैहमी, चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रबंध समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र अग्रवाल, लिटिल एंजिल्स स्कूल में प्रबंधक डा. संजीव अग्रवाल, लायंस बाल विद्या मंदिर में प्रबंध समिति की सचिव नीता मोदी, जेएमबी डिग्री कालेज में प्रबंध निदेशक अंचल गुप्ता ने झंडा फहराया।

chat bot
आपका साथी