क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सीसीटीवी बंद मिलने पर की कार्रवाई, दो कॉलेजों के परीक्षा केंद्र बदले Bareilly News

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे बंद पाए जाने पर कार्रवाई की है। दोनों केंद्रों को दूसरे कॉलेज में शिफ्ट करने को कहा है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 01:25 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 01:25 PM (IST)
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सीसीटीवी बंद मिलने पर की कार्रवाई, दो कॉलेजों के परीक्षा केंद्र बदले Bareilly News
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सीसीटीवी बंद मिलने पर की कार्रवाई, दो कॉलेजों के परीक्षा केंद्र बदले Bareilly News

बरेली, जेएनएन। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे बंद पाए जाने पर कार्रवाई की है। उन्होंने सम्भल व शाहजहांपुर के एक-एक कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदले जाने की संस्तुति की है। परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजकर उन्होंने दोनों केंद्रों को दूसरे कॉलेज में शिफ्ट करने को कहा है। साथ ही यहां पर पर्यवेक्षक और सचल दल की निगरानी में परीक्षाएं कराने की संस्तुति की हैl दो कॉलेजों पर कार्रवाई की संस्तुति के बाद अन्य कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई है। 

रुहेलखंड विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध कॉलेजों में इन दिनों स्नातक की मुख्य परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए शासन की ओर से सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी, वॉयस रिकार्डर समेत अन्य की निगरानी में एग्जाम कराने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके कुछ परीक्षा केंद्रों पर लगातार सीसीटीवी बंद पाए जा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश ने स्नातक परीक्षाओं में सम्भल जिले के सितारा बनो देवी मेमोरियल डिग्री कॉलेज और शाहजहांपुर जिले के विद्या देवी डिग्री कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदलने की संस्तुति की है। उन्होंने बताया कि यहां कई दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग करते हुए बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। शनिवार को सुबह की पाली की परीक्षा के दौरान भी यहां सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गएl जिसके बाद उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजा है। इसमें दोनों केंद्रों को शिफ्ट करने या फिर यहां पर्यवेक्षक और सचल दल की निगरानी में परीक्षाएं कराने की संस्तुति की हैl 

chat bot
आपका साथी