शाहजहांपुर में अनुसूचित जाति की महिला को एंबुलेंस देने से किया मना, भड़के परिजन दी तहरीर Shahjahanpur News

गर्भवती महिला को एंबुलेंस से न ले जाए जाने के मामले में उसके पति ने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि अनुसूचित जाति का होने के कारण चालक तड़पता छोड़ गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 05:55 PM (IST)
शाहजहांपुर में अनुसूचित जाति की महिला को एंबुलेंस देने से किया मना, भड़के परिजन दी तहरीर Shahjahanpur News
शाहजहांपुर में अनुसूचित जाति की महिला को एंबुलेंस देने से किया मना, भड़के परिजन दी तहरीर Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन । गर्भवती महिला को एंबुलेंस से न ले जाए जाने के मामले में उसके पति ने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि अनुसूचित जाति का होने के कारण चालक तड़पता छोड़ गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इससे इन्कार किया है।

क्षेत्र के गांव ढकिया तिवारी निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि वह अनुसूचित जाति का है। उसकी पत्नी रूपा देवी गर्भवती है। गुरुवार देर शाम पत्नी को दर्द होने पर उसने 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई थी। जब एंबुलेंस चालक पहुंचा तो उससे हालत गंभीर बताते हुए एंबुलेंस घर के पास लगाने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर चालक ने घर के पास गाड़ी लगाने से मना कर दिया।

जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा उन लोगों के लिए एंबुलेंस नहीं है। इसकी जानकारी देने पर ग्राम प्रधान अरुण सिंह भदौरिया ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह, सीएमओ डा. आरपी रावत व एसडीएम तिलहर सौरभ गंगवार से शिकायत की। जिसके बाद वहां 102 एंबुलेंस भेजी गई। विकास ने बताया कि उसने शहर के एक निजी अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी मिली है कि एंबुलेंस चालक व महिला के पति का विवाद हुआ था। सीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। - सौरभ गंगवार, एसडीएम तिलहर

जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है। एंबुलेंस को गली के अंदर ले जाने का विवाद था। सीएमओ ने हमसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था, जो भेज दिया गया है। - डा. नितिन चौधरी, सीएचसी प्रभारी

हमारे पास ग्राम प्रधान का फोन आया था। उन्होंने महिला को एंबुलेंस न मिलने की शिकायत की थी। एंबुलेंस प्रभारी को फोन किया तो दूसरी एंबुलेंस भेज दी गई थी।  - डा. आरपी गुप्ता, सीएमओ

चालक ने गली के अंदर एंंबुलेंस ले जाने से मना किया था, जिसके बाद उसका व महिला के पति का विवाद हुआ। तहरीर मिली है। फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। - इंद्रजीत भदौरिया, एसओ

महिला के परिजन पतली गली में एंबुलेंस ले जाने के लिए कह रहे थे। जो संभव नहीं था, इसलिए चालक ने मना कर दिया। सीएमओ का फोन आने पर दूसरी एंबुलेंस भेज दी थी। - प्रवीण द्विवेदी, एंबुलेंस सेवा प्रभारी 

chat bot
आपका साथी