Bareilly Coronavirus Alert : सावधान! ICMR के बाद रैंडम सैंपलिंग रिपोर्ट कर रही सामुदायिक संक्रमण का इशारा

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की रिपोर्ट में साफ हो गया कि एक माह पहले सामुदायिक संक्रमण की दर 0.73 फीसद थी। लेकिन उस समय लॉकडाउन भी था और प्रवासी जिले में नहीं आए थे।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 02:17 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 05:28 PM (IST)
Bareilly Coronavirus Alert : सावधान! ICMR के बाद रैंडम सैंपलिंग रिपोर्ट कर रही सामुदायिक संक्रमण का इशारा
Bareilly Coronavirus Alert : सावधान! ICMR के बाद रैंडम सैंपलिंग रिपोर्ट कर रही सामुदायिक संक्रमण का इशारा

बरेली, जेएनएन । Coronavirus Alert in Bareilly : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की रिपोर्ट में साफ हो गया कि एक माह पहले सामुदायिक संक्रमण की दर 0.73 फीसद थी। लेकिन उस समय लॉकडाउन भी था और प्रवासी जिले में नहीं आए थे। लेकिन अब माहौल अलग है, लॉकडाउन की जगह अनलॉक-वन चल रहा है। ऐसे में अब सामुदायिक संक्रमण पहले की अपेक्षा बढ़ने की आशंका है। इसके चलते ही स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम सैंप¨लग शुरू की। इसके जो परिणाम सामने आ रहे हैं वह सामुदायिक संक्रमण पहले की अपेक्षा और बढ़ने की ओर इशारा कर रहे।

19 पॉजिटिव में भी कई रैंडम सैंपलिंग के केस तीन दिन पहले जब 19 लोग पॉजिटिव आए थे, उनमें कई रैंडम सैंपलिंग के केस थे। प्रवासियों और अस्पताल के स्टाफ में संक्रमण कहा से आया यह तो समझ आ गया, लेकिन ट्रांसपोर्टर में संक्रमण कहां से आया यह जानकारी नहीं हो सकी। वहीं एक निजी अस्पताल में भर्ती बड़ा बाजार निवासी प्रसूता में संक्रमण के सोर्स की जानकारी नहीं हो सकी है।

रैंडम सैंप¨लग में ही पुलिस के अधिकारी भी रविवार को आई रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी भी पॉजिटिव आए हैं। उनकी भी सैंप¨लग रैंडम ही हुई थी। पुलिस लाइंस में रहने वाली महिला सिपाही के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी खुद सैंप¨लग कराई थी। अब उन तक संक्रमण कहां से पहुंचा इसका पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम लगी है। इसकी जरूरत क्यों पड़ी लॉकडाउन के बाद अनलॉक-वन शुरू हुआ।

लोगों की भीड़ बाहर आई। कई प्रवासी और ऐसे लोग जो सैंपल देने से पहले बाजार भी गए और आटो रिक्शा से अस्पताल भी गए। बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम सैंप¨लग कराने का फैसला लिया। इसके लिए अलग अलग जगह मेडिकल मोबाइल यूनिट के जरिए लोगों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं।

अब तक इनमें सोर्स का पता नहीं

-हजियापुर निवासी झोलाछाप में मिला था संक्रमण, इनकी मौत हो चुकी है।

-ब्रहमपुरा निवासी मां बेटे मिले थे संक्रमित जो अब स्वस्थ हो चुके हैं।

- साहूकारा निवासी बुजुर्ग में मिला था संक्रमण, इनकी भी हो चुकी मौत।

- सेटेलाइट के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर में मिला संक्रमण।

- निजी अस्पताल में भर्ती बड़ा बाजार निवासी प्रसूता।

- पुलिस लाइन से लिए गए सैंपल से एक पुलिस अफसर भी पॉजिटिव।

chat bot
आपका साथी