हड़कंप: राजरानी का प्रेशर पाइप फटा, उपासना एक्सप्रेस के टॉवर वैगन में आई खराबी, रोकनी पड़ी ट्रेनें

डाउन लाइन पर मेरठ से लखनऊ की ओर जा रही राजरानी एक्सप्रेस का सुबह करीब 11 बजे प्रेशर पाइप फट गया। जबकि शाहजहांपुर आउटर पर उपासना के टॉवर वैगन में खराबी आ गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:19 PM (IST)
हड़कंप: राजरानी का प्रेशर पाइप फटा, उपासना एक्सप्रेस के टॉवर वैगन में आई खराबी, रोकनी पड़ी ट्रेनें
हड़कंप: राजरानी का प्रेशर पाइप फटा, उपासना एक्सप्रेस के टॉवर वैगन में आई खराबी, रोकनी पड़ी ट्रेनें

शाहजहांपुर, जेएनएन। डाउनलाइन पर राजरानी एक्सप्रेस का शुक्रवार सुबह प्रेशर पाइप फट गया। जिसके चलते ट्रेन को रोजा जंक्शन पर रोकना पड़ गया। वहीं, अपलाइन पर शाहजहांपुर स्टेशन के आउटर पर उपासना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टावर बैगन में तकनीकी खराबी आ गई। जिस वजह से ट्रेन को शाहजहांपुर स्टेशन पर रोका गया। दोनों ट्रेनें करीब आधा घंटा से ज्यादा देरी तक खड़ी रही। इस दौरान रेलवे में हड़कंप मचा रहा। तकनीकि विभाग ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर खामियों को सही किया। तब ट्रेनें आगे रवाना हो सकी। 

40 मिनट तक रोजा जंक्शन पर खड़ी रही राजरानी

डाउन लाइन पर मेरठ से लखनऊ की ओर जा रही राजरानी एक्सप्रेस का सुबह करीब 11 बजे प्रेशर पाइप फट गया। जिस कारण ट्रेन को रोजा जंक्शन पर रोकना पड़ा। लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल के निर्देश पर तकनीकी विभाग की टीम मौके पहुंची और प्रेशर पाइप को ठीक करने में जुट गई। इस दौरान करीब 40 मिनट से ज्यादा देर तक ट्रेन जंक्शन पर ही खड़ी रही। तकनीकि विभाग की ओर से गड़बड़ी को सही किए जाने के बाद ही 11 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो सकी। राजरानी के प्रेशर पाइप फटने से अन्य ट्रेनाें के संचालन पर कोई खास असर नहीं रहा। राजरानी को एक लाइन पर खड़ा कर अन्य ट्रेनों को दूसरी लाइन से कॉशन देकर निकाला जाता रहा। 

शाहजहांपुर आउटर पर उपासना में आई खराबी

अपलाइन पर बरेली की ओर जा रही उपासना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टावर वैगन में शाहजहांपुर स्टेशन के आउटर पर तकनीकी खराबी आ गई। जिस वजह से ट्रेन वही खड़ी हो गई। कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद दूसरे इंजन से टावर वैगन को शाहजहांपुर स्टेशन पर लाया गया। जहां तकनीकि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खामी को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो सकी। जिस कारण उपासना एक्सप्रेस आधा घंटा स्टेशन पर खड़ी रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी