बरेली के रईया नगला में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच पूरी, तहसीलदार को सौंपी गई रिपोर्ट

मीरगंज के सिरौली रोड से सटे रईयानगला ग्राम पंचायत की मतदाता सूची गड़बड़ी की जांच पूरी हो गई है। राजस्व विभाग टीम ने जांच कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। पक्षों ने अपने अपने कथन की पुष्टि संबंधी साक्ष्यों को जांच टीम के सामने रखा।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 03:17 PM (IST)
बरेली के रईया नगला में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच पूरी, तहसीलदार को सौंपी गई रिपोर्ट
मीरगंज के सिरौली रोड से सटे रईयानगला ग्राम पंचायत की मतदाता सूची गड़बड़ी की जांच पूरी हो गई है।

 बरेली, जेेएनएन। मीरगंज के सिरौली रोड से सटे रईयानगला ग्राम पंचायत की मतदाता सूची गड़बड़ी की जांच पूरी हो गई है। राजस्व विभाग टीम ने जांच कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। अब इस जांच रिपोर्ट का परीक्षण होगा। तीन दिन तक लगातार चली जांच के दौरान दोनो पक्षों ने अपने अपने कथन की पुष्टि संबंधी साक्ष्यों को जांच टीम के सामने रखा। प्रभारी राजस्व निरीक्षक मुनीश कुमार आर्य के नेतृत्व में लेखपालों अनिल कुमार ,योगेंद्र सिंह ,प्रतिमा आर्य आदि ने तीन दिन लगातार गांव में चली जांच के दौरान मिले तथ्यों को संकलित कर रिपोर्ट तैयार की।तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि गठित टीम से ही जांच रिपोर्ट मिल गई है।जिसके परीक्षण के उपरांत ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।इससे पूर्व कुछ भी कह पाना ठीक नही है। यहां बता दें कि ग्रामीणों ने तहसीलदार से 9 फरवरी को भेंट कर लिखित शिकायत की थी कि बीएलओ और सुपरवाईजर दोनो ने सोची समझी योजना के तहत निजी स्वार्थ हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान धांधलियां की है।अंतिम मतदाता सूची से 46 पात्र लोगो के नामों को काट दिया गया है। अपात्र 98 लोगो को सूची में शामिल किया गया है।जबकि 65 लोगो को पात्र होने पर भी मतदाता सूची में शामिल न कर दूर रखा गया है। हालांकि प्रशासन इस तरह की गड़बड़ियों के लेकर बहुत ही गंभीर है। दरअसल आगामी दिनों ग्राम पंचायत के चुनाव हैं। ऐसे में मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। इसके लिए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी