यूपी : सरेशाम वर्दीधारी डकैतों ने विधायक आवास के पास सर्राफ के घर में की लूट

प्रेमनगर के गांधीनगर में शहर विधायक आवास के पास रहने वाले सर्राफ के यहां आधा दर्जन बदमाशों ने बुधवार सरेशाम डकैती डाल दी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 01:11 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 01:11 PM (IST)
यूपी : सरेशाम वर्दीधारी डकैतों ने विधायक आवास के पास सर्राफ के घर में की लूट
यूपी : सरेशाम वर्दीधारी डकैतों ने विधायक आवास के पास सर्राफ के घर में की लूट

बरेली, जेएनएन : प्रेमनगर के गांधीनगर में शहर विधायक आवास के पास रहने वाले सर्राफ के यहां आधा दर्जन बदमाशों ने बुधवार सरेशाम डकैती डाल दी। सफेद कार से पहुंचे बदमाशों में दो वर्दीधारी थे। पूछताछ के नाम पर सर्राफ से दरवाजा खुलवाया। फिर दंपती को बंधक बनाकर ढाई लाख की नकदी व दो मोबाइल लूट लिए। इसी बीच सर्राफ का नौकर पहुंच गया तो डकैत भाग निकले। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। घटना को लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

मूलरूप से साहूकारा निवासी अनिल अग्रवाल उर्फ अनिल बॉस की आलमगिरीगंज में बॉस सर्राफ नाम से दुकान है। वह परिवार के साथ छह महीने पहले ही गांधी नगर स्थित नए मकान में शिफ्ट हुए हैं। बेटा नितिन उर्फ चिंटू भी उनके साथ रहता है। चिंटू की पत्नी आगरा मायके गई हुई हैं। बुधवार शाम को चिंटू अपने दोस्त के साथ बाहर गए थे। घर में अनिल अग्रवाल और पत्नी ऊषा मौजूद थीं। अनिल अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर की घंटी बजाई तो ऊषा दरवाजा खोलने गईं। उन्होंने दो पुलिस वालों को खड़े देखकर अनिल को बुलाया। अनिल ने दरवाजा खोला तो दो वर्दी धारी, दो सादे कपड़ों में बदमाश अंदर घुसे। इसके बाद तलाशी के नाम पर दंपती को कमरे में लेकर गए। दोनों के मोबाइल छीन लिए और दराज में रखे ढाई लाख रुपये निकाल लिए। उसी दौरान नौकर मनोज वहां पहुंच गया। मनोज ने चिंटू को फोन कर पुलिस आने की सूचना दी तो बदमाश कार से फरार हो गए। तब पुलिस को सूचना दी गई। मुकदमा लिखे जाने के लिए सर्राफ से तहरीर ली जा रही है।  

chat bot
आपका साथी