Kamal Kishore Murder Case : हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, अाला अफसरों से बोली- किसी नजदीकी ने कराई हत्या Bareilly News

गणेश नगर में हुई सर्राफ हत्या मामले में पुलिस अब सुबूत तलाश रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारों और हत्या की साजिश रचने वालों के करीब पहुंच गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 09:44 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 05:26 PM (IST)
Kamal Kishore Murder Case : हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, अाला अफसरों से बोली- किसी नजदीकी ने कराई हत्या Bareilly News
Kamal Kishore Murder Case : हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, अाला अफसरों से बोली- किसी नजदीकी ने कराई हत्या Bareilly News

जेएनएन, बरेली : गणेश नगर में हुई सर्राफ हत्या मामले में पुलिस अब सुबूत तलाश रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारों और हत्या की साजिश रचने वालों के करीब पहुंच गई है। हत्या में शामिल लोग सर्राफ के नजदीकी ही हैं।

किसी नजदीकी ने कराई हत्या : सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला गणेश नगर में पांच फरवरी की देर शाम सर्राफ कमल किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिले सीसीटीवी फुटेज में बदमाश एक पोटली लेकर भागते नजर आए थे। लेकिन पुलिस लूट की घटना से पहले दिन से ही इन्कार कर रही है। हत्याकांड के सात दिन बाद उच्चाधिकारियों को दी गई रिपोर्ट में पुलिस ने यही बताया है कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। यह भी बताया कि सर्राफ की हत्या किसी नजदीकी परिचित ने ही कराई है।

अब सबूत और आधार की तलाश : सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्या कराने वालों तक पहुंच गई है। बस, पर्याप्त सबूत और आधार की तलाश है। इसके लिए पुलिस घटना का रीक्रिएशन भी कर चुकी है। इसके अलावा पांच घंटे पहले तक सीसीटीवी फुटेज देखे गए। पुलिस ने सात दिनों की जांच के दौरान लूट, चोरी, डकैती, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं की भी पड़ताल की है। पुलिस मान रही है कि गलत तरीके से सामान खरीदने और उसके पैसे का लेनदेन भी सर्राफ की हत्या की वजह हो सकता है।

पड़ौसी जनपदों में दे रही दबिश : पुलिस की दो टीमें हत्यारों की तलाश में पड़ोसी जनपदों में दबिश दे रहीं। पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में है जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाशों से मिलते-जुलते हों।

सर्राफ हत्याकांड का जल्द राजफाश किया जाएगा। पुलिस टीमें इसके लिए काम में लगी हैं। पुलिस हत्यारों के काफी पास हैं। कुछ सुबूत हाथ लगते ही पूरा मामला खुल जाएगा। - अविनाश चंद्र, एडीजी

chat bot
आपका साथी