वाह रे पुलिस वाले, मास्‍क नहीं लगाने वालों के चालान काट रहे बिना मास्‍क वाली खाकी

बहेड़ी कस्बे में इन दिनों बिना मास्क पहने लोगों की चेकिंग की जा रही है। कई से जुर्माना तो कुछ को सख्त हिदायत भी दी जा रही है। खास बात यह रही कि जो पुलिसकर्मी चेकिंग के लिए लगाए गए थे वे खुद ही मास्क नहीं लगाए थे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:55 PM (IST)
वाह रे पुलिस वाले, मास्‍क नहीं लगाने वालों के चालान काट रहे बिना मास्‍क वाली खाकी
बरेली के बहेड़ी में बिना मास्क के चेकिंग करती महिला दारोगा

बरेली, जेएनएन। बहेड़ी कस्बे में इन दिनों बिना मास्क पहने लोगों की चेकिंग की जा रही है। कई से जुर्माना तो कुछ को सख्त हिदायत भी दी जा रही है। बुधवार को 24 लोगों का बिना मास्क चालान भी किया गया। खास बात यह रही कि जो पुलिसकर्मी लोगों की चेकिंग के लिए लगाए गए थे वे खुद ही मास्क नहीं लगाए थे। 

दो दिन पहले मुहल्ला रामलीला में गणेश चौराहे पर कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी गाइड लाइन को लेकर मास्क चेङ्क्षकग कर रहे बिना मास्क लगाये एक पुलिसकर्मी की वीडियो एक युवक ने बनाने की कोशिश की थी। जिससे गुस्सायी पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया था। बाद में राजनीतिक हस्तझेप के बाद उसे छोड़ दिया गया था। हद तो तब हो गयी जब घटना से सबक लेने के बजाय पुलिसकर्मी उसके बाद भी मास्क से परहेज कर रहे है। बुधवार को केसर चीनी मिल गेट पर चेङ्क्षकग कर रही महिला दारोगा बिना मास्क के चेङ्क्षकग करती दिखी तो उनके साथ डयूटी कर रही महिला सिपाही भी नाक के नीचे मास्क लगाए दिखी। पुलिसकर्मियों की यह लापरवाही सरकार की गाइड लाइन को तो पलीता लगा ही रही है साथ ही कस्बावासियों की सेहत से भी खिलवाढ़ कर रही है।आईपीएस ट्रेनी व बहेड़ी थाने के प्रभारी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा कर रहा है तो बहुत गलत है। आगे से सभी पुलिसकर्मियों को इस बात का ध्यान रखने के आदेश दिए जाएंगे। लोगों से भी अपील है कि वे बिना मास्क घर से न निकले। 

chat bot
आपका साथी