पांच महीने पहले गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, घरवालों ने पुलिस का किया सम्मान

क्षेत्र के गांव खिजरपुर के बाहिद खां का पुत्र आदिल खां बीती 12 अक्तूबर को राजघाट स्थित स्कूल में अपना अंक पत्र लेने आया था। इसके बाद वह फिर घर नहीं लौटा।परिजनों ने उसकी रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई थी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 05:30 PM (IST)
पांच महीने पहले गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, घरवालों ने पुलिस का किया सम्मान
नवाबगंज से पांच माह पूर्व लापता हुए एक छात्र को पुलिस ने सहारनपुर से खोज निकाला।

बरेली, जेएनएन। नवाबगंज से पांच माह पूर्व लापता हुए एक छात्र को पुलिस ने सहारनपुर से खोज निकाला। पुत्र के मिलने की खुशी में पिता ने कोतवाल और हल्का दरोगा को थाने में फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। क्षेत्र के गांव खिजरपुर के बाहिद खां का पुत्र आदिल खां बीती 12 अक्तूबर को राजघाट स्थित स्कूल में अपना अंक पत्र लेने आया था। इसके बाद वह फिर घर नहीं लौटा।परिजनों ने उसकी रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस छात्र को दिल्ली, जयपुर,चेन्नई आदि शहरों में तलाश करती रही। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुत्र ना मिलने पर पिता उसकी मां और परिवार के लोग बेहद परेशान थे।करीब पांच माह बाद पुलिस ने छात्र को सहारनपुर से खोज लिया। छात्र वहां एक दुकान पर काम कर रहा था। मंगलवार की रात छात्र को बरामद कर पुलिस उसे थाने पर ले आई। जब परिजनों को आदिल के मिलने की जानकारी लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। दौड़े दौड़े परिजन कोतवाली आ धमके, माता-पिता को देख बेटा उनसे चिपट कर खूब रोया। पुत्र के मिलने की खुशी पर बुधवार को पिता वाहिद खां ने कोतवाल धनंजय सिंह, हल्का दरोगा सचिन शर्मा के साथ ही पुलिस टीम को शाल और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। बाद में सभी को मिठाई वितरण की।

chat bot
आपका साथी