बरेली में छेड़छाड़ के आरोपित के घर पुलिस ने उड़ाई दावत, फोटो वायरल

छेड़छाड़ के आरोपित के घर पुलिस ने दावत उड़ाई। अब इस दावत के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले एक मुंशी के बेटे की पत्नी का ससुरालियों से विवाद हो गया था।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 10:08 PM (IST)
बरेली में छेड़छाड़ के आरोपित के घर पुलिस ने उड़ाई दावत, फोटो वायरल
बरेली में छेड़छाड़ के आरोपित के घर पुलिस ने उड़ाई दावत, फोटो वायरल

बरेली, जेएनएन : छेड़छाड़ के आरोपित के घर पुलिस ने दावत उड़ाई। अब इस दावत के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले एक मुंशी के बेटे की पत्नी का ससुरालियों से विवाद हो गया था। शिकायत पर पुलिस मुंशी के बेटे को पकड़कर थाना ले आई थी। वकील उसे छुड़वाने के लिए थाना पहुंचे तो वहां दारोगा से उनकी नोकझोंक हो गई थी। बाद में पुलिस ने मुंशी के बेटे की पत्नी की ओर से तीन वकील व ससुरालियों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि, बुधवार को महिला ने पुलिस से मामले में समझौता करने की बात कही थी। लिखकर दिया था कि वह अब आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है। उधर, गुरुवार को पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मुकदमे के विवेचन व एक अन्य दारोगा छेड़छाड़ के आरोपित के घर खाना खाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। सीओ प्रभात कुमार ने बताया क‍ि प्रकरण में समझौते को लेकर महिला पुलिस के साथ जा रही थी। रास्ते में उन्हें वकील मिल गए। उन्होंने जहां चाय के लिए आफर किया गया, जिस पर पुलिस और महिला उनके साथ चली गई। वहां चाय की जगह भोजन परोस दिया गया। 

chat bot
आपका साथी