पेपर ने फिर उलझाया, ¨हदी और गणित के सवाल गायब

पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली की परीक्षा में पेपर ने फिर उलझाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 10:39 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 10:39 AM (IST)
पेपर ने फिर उलझाया, ¨हदी और गणित के सवाल गायब
पेपर ने फिर उलझाया, ¨हदी और गणित के सवाल गायब

जागरण संवाददाता, बरेली : पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली की परीक्षा में पेपर ने फिर उलझाया। कई परीक्षार्थियों को मिले प्रश्न पत्र से ¨हदी और गणित के सवाल गायब मिले। मजबूर केवल रीज¨नग व सामान्य ज्ञान के प्रश्न ही हल कर वापस लौटना पड़ा। इसकी शिकायत केंद्र पर की गई लेकिन, किसी प्रकार की मदद नहीं हुई। परीक्षार्थियों ने अब पुलिस भर्ती बोर्ड में शिकायत करने की बात कही है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए दूसरी पाली में शामिल होने को कोतवाली छिबरामऊ के कुंअरपुर कसावा निवासी अरुण प्रताप और कोतवाली कन्नौज के बरौली के बंधवा निवासी संदीप कुमार बरेली आए थे। इनका सेंटर बरेली कॉलेज था। उन्हें कक्ष में हल करने के लिए सेट-39 दिया गया। प्रश्न पत्र में केवल रीज¨नग और सामान्य ज्ञान के ही सवाल मिले। ¨हदी व गणित का पूरा हिस्सा गायब था। इसके स्थान पर रीज¨नग व सामान्य ज्ञान के वही सवाल दोबारा से लिखे हुए थे। इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। शिकायत कक्ष निरीक्षक से की गई लेकिन, वह कोई समाधान नहीं कर सके। केंद्र पर भी जानकारी दी, मगर किसी के पास कोई समाधान नहीं था। लिहाजा परीक्षार्थियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल एवं पुलिस भर्ती बोर्ड पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और इसके बाद भी न्याय न मिलने पर हाईकोर्ट जाने की बात कही है।

तथ्य

पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कहा, बोर्ड ने नहीं सुनी तो जाएंगे हाइकोर्ट

- रीज¨नग और जीके के प्रश्न ही करने पड़े हल

-परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली का पेपर देखकर चकराए

chat bot
आपका साथी