PM Narendra Modi Birthday: केक काट हीरा ठाकुर बोले- फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधक नहीं कर सकते बच्चों का उत्पीड़न

फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधक बच्चों का उत्पीड़न नहीं कर सकते। यदि कोई स्कूल प्रबंधन फीस के लिए अनावश्यक रूप से अभिभावकों को परेशान कर रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:49 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 01:56 PM (IST)
PM Narendra Modi Birthday: केक काट हीरा ठाकुर बोले- फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधक नहीं कर सकते बच्चों का उत्पीड़न
PM Narendra Modi Birthday: केक काट हीरा ठाकुर बोले- फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधक नहीं कर सकते बच्चों का उत्पीड़न

बरेली, जेएनएन। फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधक बच्चों का उत्पीड़न नहीं कर सकते। यदि कोई स्कूल प्रबंधन फीस के लिए अनावश्यक रूप से अभिभावकों को परेशान कर रहा है तो राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग इसका संज्ञान लेगा और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की पहल करेगा। यह बातें गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहीं।

हीरा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर हम सब उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं। पीएम मोदी ने पिछड़े वर्ग के लोगों के दर्द को समझा। यही कारण है कि आज पिछड़े वर्ग के लोगों की भी सुध ली जा रही है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। पिछले वर्ग से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान अधिकारियों को 15 दिन के भीतर करने के निर्देश हैं। फिर भी यदि संबंधित को न्याय नहीं मिलता है तो आयोग सीधे संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करता है।

पिछड़े वर्ग की उपेक्षा पर ओमप्रकाश राजभर के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि एक सीट उनसे नहीं जीती जाती फिर भी सरकार ने उन्हें मंत्री बना दिया। यही कारण है कि वह सरकार पर गलत आरोप लगाते हैं। बीजेपी सबका साथ और सबका विकास की बात करती है। पिछड़े वर्ग के लोगों का पहले उत्पीड़न होता था। जाति विशेष का काम होता था। अब जाति विशेष के काम की व्यवस्था खत्म हो गई है। ओ लेवल की ट्रेनिंग से पिछड़ा वर्ग के बच्चों को जोड़ा जा रहा है। बेटियों की शादी कराई जा रही है।

उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक भी काटा। सिटी मजिस्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी