यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज रहेगा साल का सबसे बड़ा मेगा ब्लाक, कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

रविवार को अगर आपको ट्रेन का सफर करना हो तो पहले रूट का पता कर लीजिए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 11:02 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज रहेगा साल का सबसे बड़ा मेगा ब्लाक, कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज रहेगा साल का सबसे बड़ा मेगा ब्लाक, कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

जेएनएन, बरेली: रविवार को अगर आपको ट्रेन का सफर करना हो तो पहले रूट का पता कर लीजिए। वजह यह है कि रविवार पटरियों की मरम्मत, ओएचई की मेंटीनेंस व कुछ जगहों पर स्लीपर बदलने को लेकर अलग-अलग जगह दस घंटे का मेगा ब्लाक लिया जाएगा।

अप लाइन पर 8.40 से 6.15 बजे तक आलमनगर से लक्सर तक दस घंटे ब्लाक रहेगा। जिस कारण वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन हरदोई से आगे नहीं बढ़ेगी। जिन यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करना है उन्हें हरदोई जाना होगा। वहीं प्रयाग एक्सप्रेस 26 व 27 मई को रद रहेगी। 

मेगा ब्लाक सुबह 8.40 बजे शुरू होगा। अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग ब्लाक लिया जाएगा। शाहजहांपुर से बरेली दोपहर 11.15 से शाम 4.15 बजे तक, बरेली से मुरादाबाद 11.30 से 4.30 बजे तक, मुरादाबाद से लक्सर तक 1.15 से शाम 6.15 बजे तक ब्लाक रहेगा।  सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर रोजा से ही सीतापुर के लिए वापस हो जाएगी। यह ट्रेन शाहजहांपुर नहीं आएगी।  

इसके अलावा टिसुआ स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग काम के चलते तीन घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। 26 मई को सुबह 8.35 से 11.35 तक दोपहर 12.30 से साढ़े तीन बजे तक ब्लाक रहेगा। 

तीन जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद

रविवार को अंबाला डिवीजन में इंजीनियरिंग विभाग के काम के चलते 15 घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। यहां ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम किया जाएगा। रविवार सुबह 8.10 बजे से रात 11.15 बजे तक बरारा और केसरी स्टेशन के बीच ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। जबकि जनसेवा एक्सप्रेस, चंडीगढ़- डिब्रूगढ़, जननायक व दुर्गियान एक्सेप्रस अप और डाउन तरफ की रद रहेंगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी