Pilibhit SP Activity News : पीलीभीत में सपा जिला महासचिव बाेले- छात्राें और युवाओं का भविष्य चौपट कर रही सरकार

Pilibhit SP Activity News यूपी के पीलीभीत में समाजवादी छात्र सभा की जिला कार्यकारिणी के नवमनोनीत पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनोनयन पत्र सौंपे गये। सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने अपने छात्र जीवन को याद किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 04:57 PM (IST)
Pilibhit SP Activity News : पीलीभीत में सपा जिला महासचिव बाेले- छात्राें और युवाओं का भविष्य चौपट कर रही सरकार
Pilibhit SP Activity News : पीलीभीत में सपा जिला महासचिव बाेले- छात्राें और युवाओं का भविष्य चौपट कर रही सरकार

बरेली, जेएनएन। Pilibhit SP Activity News : यूपी के पीलीभीत में समाजवादी छात्र सभा की जिला कार्यकारिणी के नवमनोनीत पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनोनयन पत्र सौंपे गये। सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि उन्होने भी छात्र सभा से ही समाजवादी पार्टी में कदम रखा था। वर्तमान छात्र सभा पदाधिकारी भविष्य के स्तरीय नेता भी हो सकते हैं।

इसके लिए डा. राममनोहर लोहिया, डा. भीमराव अम्बेडकर, जय प्रकाश नरायण, जनेश्वर मिश्र, मुलायम सिंह यादव व आजम खां जैसे राजनैतिक व समाजिक विचारकों को पढ़ने की आवश्कता है। उन्होने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार छात्रों व युवाओं के साथ छल कर उनका भविष्य चौपट करने पर तुली हैै पंरतु शिक्षा किसी भी राजनैतिक व सामाजिक अंधेरे को ज्यादा दिन तक रुकने नही देगी।

सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने बताया कि छात्र सभा के पदााधिकारियों को समाजवाद के परचम के साथ साथ अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा त्रस्त छात्र व युवा वर्ग ही है जो आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा इसी लिये छात्र-नौजवान अपने छात्र जीवन के साथ समाज में परिवर्तन की भी सोच रखें तभी राजनैतिक क्रांति आयेगी। इस अवसर पर कमलेश परिहार, अनिकेत यादव, आरिश मलिक, सै. असद अली, सलमान मलिक तमाम छात्र सभा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी