Pilibhit News: पीलीभीत में Raja Saheb की कोठी के पास ठगी, मंदिर से लौट रही वृद्धा से ठगे जेवरात

Fraud in Pilibhit यूपी के पीलीभीत के चौक बाजार स्थित राजा साहब की कोठी के नजदीक बुधवार दोपहर मंदिर से लौट रही वृद्धा से तीन बदमाशों ने जेवरात ठग लिए। आराेपित उन्हें कागज की पुडिया में पत्थर के टुकडे़ पकड़ा कर फरार हाे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 05:25 PM (IST)
Pilibhit News: पीलीभीत में Raja Saheb की कोठी के पास ठगी, मंदिर से लौट रही वृद्धा से ठगे जेवरात
Pilibhit News: पीलीभीत में Raja Saheb की कोठी के पास ठगी, मंदिर से लौट रही वृद्धा से ठगे जेवरात

 पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Fraud in Pilibhit : यूपी के पीलीभीत के चौक बाजार स्थित राजा साहब की कोठी के नजदीक बुधवार दोपहर मंदिर से लौट रही वृद्धा से तीन बदमाशों ने जेवरात ठग लिए। शहर के मुहल्ला साहूकारा निवासी हरिओम अग्रवाल की पत्नी गायत्री अग्रवाल बुधवार दोपहर चौक बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के नजदीक गोपी जीवन मंदिर से पूजा अर्चना कर घर लौट रही थी।

जैसे ही वह राजा साहब की कोठी के पास पहुंची तभी उन्हें एक युवक ने रोककर कहा कि यहां कोई घटना होने वाली है। आप अपने जेवर निकालकर पर्स में रख लीजिए। वृद्धा युवक के झांसे में आ गई। उन्होंने अपने गले की सोने की चेन अंगूठी आदि उतार कर पर्स में रख लिए। इसी बीच बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे।

वृद्धा से कहने लगे कि उन्हें कार्रवाई करनी है, लिहाजा जेवरात कागज की पुड़िया में रख लीजिए। वृद्धा ने कागज की पुड़िया में जेवरात रख लिए। तभी एक युवक ने उनसे पुड़िया ले ली फिर पुड़िया उन्हें वापस कर दी। जिसके बाद तीनों आरोपित वहां से फरार हो गए वृद्धा ने जब पुड़िया खोल कर देखी तो उसमें पत्थर के टुकड़े रखे हुए थे।

वृद्धा ने घर पहुंचकर अपने स्वजन को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने बिना नंबर की बाइक प्रयुक्त की है। शहर में वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी