आइवीआरआइ में नए सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई एक नवंबर से होगी शुरु

शुरुआत में सिर्फ शोध कार्य वाले छात्रों को बुलाया जाएगा। इसके लिए हॉस्टल की साफ-सफाई शुरू करा दी गई है। पहले छात्र-छात्राओं को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में रख कर क्वारंटाइन किया जाएगा। फिर हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:54 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:54 AM (IST)
आइवीआरआइ में नए सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई एक नवंबर से होगी शुरु
अभी कुल 118 छात्र-छात्राएं हैं, जो रिसर्च और प्रयोगशाला के वर्क से जुड़े हैं

 आइवीआरआइ में नए सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई एक नवंबर से होगी शुरु

बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन के छह महीने बाद अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी गई हैं । यहां इस साल प्रवेश लेने वाले विद्याॢथयों की पढ़ाई एक नवंबर से ऑनलाइन शुरु होगी।  नए विद्याॢथयों के लिए कोविड-19 की वजह से कैम्पस नहीं खोला जाएगा। शुरुआत में सिर्फ शोध कार्य वाले छात्रों को बुलाया जाएगा। इसके लिए हॉस्टल की साफ-सफाई शुरू करा दी गई है। पहले छात्र-छात्राओं को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में रख कर क्वारंटाइन किया जाएगा। फिर हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा।

संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि आइवीआरआइ में बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस (बीवीएससी), मास्ट ऑफ वेटनरी साइंस (एमवीएससी) और पीएचडी की पढ़ाई होती है। अनलॉक-5 की गाइडलाइन के बाद अब संस्थान वर्ष 2018-2019 के एमवीएससी तृतीय वर्ष और पीएचडी तृतीय, चतुर्थ और पांचवे वर्ष के छात्र-छात्राओं को चरणबद्ध तरीके से कैम्पस में पढ़ाई के लिए बुलाएगा। अभी कुल 118 छात्र-छात्राएं हैं, जो रिसर्च और प्रयोगशाला के वर्क से जुड़े हैं। इन्हेंं सीमित संख्या में 14 दिन तक बुलाकर क्वांरटीन किया जाएगा। फिर उन्हेंं हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में वार्डन की बैठक कर निर्देश भी दे दिए गए हैं। विद्याॢथयों को बुलाने से पहले कैम्पस के सभी हॉस्टल, शौचालय सहित पूरे भवन को सैनिटाइज कराया जा रहा है। संयुक्त निदेशक एक्सटेंशन महेश चंद्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की जो गाइडलाइन जारी हुई है, उसी आधार पर छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। सबसे पहले शोधाॢथयों को बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी