मिली छूट तो सड़कों पर लगा जाम

दो महीने से अधिक समय तक बंदिशों में रहे शहर के अधिकांश लोग सोमवार को बाहर निकले। अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही शहर में जाम की समस्या भी दिखाई देने लगी। सोमवार को शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति रही। यातायात पुलिस जगह-जगह जाम खुलवाती दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:08 AM (IST)
मिली छूट तो सड़कों पर लगा जाम
मिली छूट तो सड़कों पर लगा जाम

बरेली, जेएनएन : दो महीने से अधिक समय तक बंदिशों में रहे शहर के अधिकांश लोग सोमवार को बाहर निकले। अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही शहर में जाम की समस्या भी दिखाई देने लगी। सोमवार को शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति रही। यातायात पुलिस जगह-जगह जाम खुलवाती दिखी। वहीं, लॉकडाउन के बाद से चौकी चौराहे पर बंद पड़ा ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम भी सोमवार को शुरू हो गया। हालांकि अन्य चौराहों पर यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी।

सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर अनुमानत: चार गुना ज्यादा भीड़ थी। सुबह नौ बजे ही अयूब खां चौराहा गाड़ियों की आवाजाही के चलते अत्यधिक व्यस्त नजर आ रहा था। इसमें सबसे अधिक परेशानी चौपुला की ओर से आने-जाने वाले वाहनों के चलते हो रही थी। इस ओर वाहनों का संचालन वन-वे है। इसके अलावा डेलापीर, सेटेलाइट, कुतुबखाना और बीसलपुर रोड पर भी आने-जाने वाले वाहनों की अचानक बढ़ी भीड़ ने जाम की समस्या और बढ़ा दी। वहीं चौपुला चौराहे पर निमार्ण कार्य के चलते वाहनों का दवाब अधिक रहा। चौकी चौराहा और पुलिस लाइन को जाने वाले मार्ग पर भी भीड़ रही। बदायूं रोड जाने के लिए पुल पर चढ़ने वाले वाहनों को भी जाम में फंसे रहना पड़ा। डीआइजी निकले तो हर ओर मिला जाम

दोपहर दो बजे के करीब डीआइजी राजेश पांडेय भी शहर के हालात देखने निकले। चौकी चौराहा से लेकर कुतुबखाने चौराहा तक उन्हें हर ओर जाम मिला। इसके अलावा धर्मकांटे से होते हुए वह डेलापीर चौराहा और पीलीभीत रोड पर पहुंचे। वाहनों और भीड़ का दवाब अधिक होने के चलते डीआइजी का काफिला भी जाम में फंसा रहा। वर्जन

यातायात व्यवस्था सुचारू कराने के लिए सभी को निर्देशित कर दिया गया है। चौकी चौराहे का ट्रैफिक सिग्नल भी शुरू करा दिया गया है। सोमवार को अचानक भीड़ निकलने से जाम की समस्या आई। हालांकि कहीं भी अधिक देर तक जाम नहीं लगने दिया गया।

- सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी