18 को बैंककर्मी हड़ताल पर

By Edited By: Publish:Wed, 04 Dec 2013 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2013 07:11 PM (IST)
18 को बैंककर्मी हड़ताल पर

बरेली: विभिन्न मांगें पूरी न होने पर बैंक कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ी है। 18 दिसंबर को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक संजय मेहरा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों का 10वां वेतन समझौता 18 माह से लंबित है। वहीं केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वर्तमान स्वरूप को बदलकर निजीकरण की प्रक्रिया को अपनाना चाहती है, जो गलत है। इन मांगों को तुरंत मनवाने के संबंध में आंदोलन किया जा रहा है। बैंक कर्मचारी 11 मार्च को संसद मार्च करेंगे। 18 दिसंबर को देश भर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। मुकेश पठानियां ने बताया कि मांगें नहीं मानी जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

बैच लगाकर आज विरोध करेंगे बैंक कर्मचारी

बैंकों में रिकवरी का आंकड़ा काफी कम होने के कारण बैंक कर्मचारी इसका विरोध करेंगे। यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के उप महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि देश में बैंकों की वसूली का आंकड़ा कम हो गया है। बड़े देनदारों से वसूली नहीं की जा रही। रिकवरी नहीं होने के विरोध में बैंक कर्मचारी गुरुवार को बैच लगाकर काम करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी