आवासीय योजना में सार्वजनिक शौचायल जरुरी

जागरण संवाददाता, बरेली: बीडीए बोर्ड की बैठक के लिए एजेंडा तैयार हो गया है। कमिश्नर विपिन कुमार द्विव

By Edited By: Publish:Wed, 05 Nov 2014 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Nov 2014 11:11 PM (IST)
आवासीय योजना में सार्वजनिक शौचायल जरुरी

जागरण संवाददाता, बरेली: बीडीए बोर्ड की बैठक के लिए एजेंडा तैयार हो गया है। कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने तारीख भी तय कर दी। एजेंडे की खास बात यह है कि अब आवासीय योजना में सार्वजनिक शौचालयों की भी व्यवस्था करना होगी, जो अब से पहले नहीं बनते थे। साथ में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन भी जरुरी हुआ करेगा।

स्वच्छता के लिए राष्ट्र व्यापी प्रयास हो रहे हैं। संभवतया उसी का नतीजा है, जो शासन ने बीडीए की सभी आवासीय योजनाओं में सार्वजनिक शौचालयों की जरुरत को महसूस किया। इसी के साथ कालोनियों में सिटी बस स्टाप, पैदल यात्रियों के लिए अंडर पास, फुट ओवरब्रिज, वेंडिंग जोन की व्यवस्था भी होगी। ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ दफ्तर के लिए छोड़ी गई जमीन का जगह भू-उपयोग बदला जाएगा। यहां दुकानें और ऊपर ट्रांसपोर्ट कार्यालय बनाने की योजना है। ऐसे ही सिविल लाइंस में एक्सपो मार्ट का भू-उपयोग व्यावसायिक होगा। पीरबहोड़ा और मिनी बाईपास पर पेट्रोल पंप के प्रस्ताव भी बैठक में रखे जाएंगे। कमिश्नर ने बैठक के लिए पहले 20 नवंबर की तारीख तय की थी, जो बाद में परिवर्तित करके 27 नवंबर कर दी है।

chat bot
आपका साथी