पार्को की सुंदरता को खर्च होंगे एक करोड़

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 07:44 PM (IST)
पार्को की सुंदरता को खर्च होंगे एक करोड़

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर की सुंदरता और हरियाली बढ़ाने को नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। पार्को की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पार्को में पौधे लगाने के साथ ही वहां की मरम्मत और चारदीवारी भी बनेगी। वहीं, बन रहे डिवाइडरों पर हर मौसम में खिलने वाले फूल के पौधे लगाए जाएंगे।

नगर निगम ने इस बार बजट में एक करोड़ रुपये पार्को की सुंदरता के लिए रखे हैं। इसके तहत शहर के सभी पार्को में पौधे लगाए जाने हैं। तीन बड़ी कालोनियों में घर के बाहर भी पौधे लगने हैं। पार्को में पौधरोपण के लिए करीब दो लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है। बाकी रकम से पार्को में मरम्मत, चारदीवारी, माली का कमरा समेत अन्य काम होने हैं। इसकी शुरुआत कमिश्नर आवास के सामने स्थित पंत पार्क से करने की तैयारी है। यहां नया गेट लगना है। पौधों के साथ ही माली का कमरा, लाइटें आदि भी लगाई जानी है। पर्यावरण अभियंता ने पार्को का चिन्हिकरण कर महापौर को उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही शहर में बन रहे डिवाइडरों पर वोगेन वेलिया के करीब साढ़े पांच हजार पौधे लगाए जाने हैं। कम मेंटीनेंस वाले इस पौधे में साल भर फूल खिलता है। महापौर डा. आइएस तोमर ने बताया कि पार्को में टेंडर निकालकर निर्माण कार्य कराया जाना है।

chat bot
आपका साथी