Murder in Bareilly : पत्नी ने पीट-पीट कर की दिव्यांग पति की हत्या, पैसाें के लेन-देन काे लेकर हुआ था विवाद

Murder in Bareilly यूपी के बरेली मेें पैसे के लेनदेन के विवाद में पत्नी ने दिव्यांग पति को पीट-पीटकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्यांग की पीटने से मौत की पुष्टि हुई है। पूरे शरीर में उसके चोटों के निशान मिलें हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:09 AM (IST)
Murder in Bareilly : पत्नी ने पीट-पीट कर की दिव्यांग पति की हत्या, पैसाें के लेन-देन काे लेकर हुआ था विवाद
Murder in Bareilly : पत्नी ने पीट-पीट कर की दिव्यांग पति की हत्या

बरेली, जेएनएन। Murder in Bareilly : यूपी के बरेली मेें पैसे के लेनदेन के विवाद में पत्नी ने दिव्यांग पति को पीट-पीटकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्यांग की पीटने से मौत की पुष्टि हुई है। पूरे शरीर में उसके चोटों के निशान मिलें हैं। लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की बात सामने आई है।

मृतक दिव्यांग वीरपाल सिंह कैंट के झील गौटिया गांव का रहने वाला था। विवाह के बाद पिछले 15 साल से वह भरतौल स्थित ससुराल में पत्नी नगीना देवी के रहने लगा था। मृतक के रिश्तेदार बादाम सिंह ने बताया कि वीरपाल की पत्नी एक निजी अस्पताल में दाई का काम करती हैं।

सात साल पहले वीरपाल सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उनके दोनों हाथ कट गए थे। दुर्घटना के बाद उन्हें क्लेम के पैसे मिले थे। जिसका उपयोग उन्होंने मकान बनवाने में किया। इसी के बाद से नगीना व वीरपाल के बीच आय-दिन मारपीट होने लगा। आरोप है कि बीते तीन दिनों से मारपीट लगातार चल रही थी।

शुक्रवार देररात नगीना ने वीरपाल को लाठी-डंडो से जमकर पीटा जिससे वह बेसुध हो गया। शनिवार सुबह जब घर पहुंचा तो वह जमीन पर पड़े हुए थे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें वीरपाल की लाठी-डंडों से पीटने से मौत की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि दोनों शराब पीते थे। वीरपाल के बेटे व बेटी दोनों की शादी हो चुकी है। दोनों लखनऊ में रहते हैं।

घटना की जानकारी हुई है। मृतक के स्वजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, कैंट

chat bot
आपका साथी