Mujabir Murder Case Update : कोर्ट ने दरगाह के मुजाबिर हत्याकांड में जमानत की नामंजूर

शाही थाना क्षेत्र में भाखड़ा नदी के किनारे बनी दरगाह के मुजाबिर की हत्या के आरोप में प्रभारी सेशन जज ने आरोपित की जमानत अर्जी खारिज कर दीl वादी का छोटा भाई अनवर अली शाह बीते 20 वर्ष से शाही थाना क्षेत्र की दरगाह पर मुजाबिर का काम करता थाl

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:56 PM (IST)
Mujabir Murder Case Update : कोर्ट ने दरगाह के मुजाबिर हत्याकांड में जमानत की नामंजूर
कोर्ट ने दरगाह के मुजाबिर हत्याकांड में जमानत की नामंजूर में प्रतीकात्मक फोटो

बरेल, जेएनएन। शाही थाना क्षेत्र में भाखड़ा नदी के किनारे बनी दरगाह के मुजाबिर की हत्या के आरोप में प्रभारी सेशन जज ने आरोपित की जमानत अर्जी खारिज कर दीl वादी का छोटा भाई अनवर अली शाह बीते 20 वर्ष से शाही थाना क्षेत्र की दरगाह पर मुजाबिर का काम करता थाl पिछले वर्ष 27 दिसंबर को अज्ञात हत्यारों ने उसकी धारदार हथियारों से हत्या कर दीl मृतक की लाश दरगाह के चबूतरे के नीचे पड़ी मिलीl मृतक के सिर में आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर चोट आईl इस मामले में डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक ने बताया कि थाना बहेड़ी के मुड़िया नबी बख्स निवासी सिकंदर का नाम पुलिस विवेचना में सामने आयाl मृतक ताबीज बनाकर झाड़-फूंक का काम करता थाl आरोपितों का इसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गयाl प्रभारी सेशन जज सुनील कुमार वर्मा ने आरोपित सिकंदर की जमानत अर्जी नामंजूर कर दीl

chat bot
आपका साथी