नामजदगी सही या झूठी, मोबाइल देगा गवाही

स्वालेनगर में एक मीनार मस्जिद के पास बवाल के मामले में जैसे-जैसे विवेचना बढ रही, नए तथ्य सामने आ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:56 PM (IST)
नामजदगी सही या झूठी, मोबाइल देगा गवाही
नामजदगी सही या झूठी, मोबाइल देगा गवाही

जागरण संवाददाता, बरेली: स्वालेनगर में एक मीनार मस्जिद के पास बवाल के मामले में जैसे-जैसे विवेचना आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पुलिस के सामने नए तथ्य आ रहे हैं। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वे बवाल में शामिल थे कि नहीं यह जानने के लिए उनके मोबाइल फोन की मदद ली जा रही। पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन निकलवा रही ताकि पुष्टि हो सके कि घटना के वक्त वे कहां थे। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि नामजदगी सही है गलत।

घटना सोमवार को हुई थी। घायल नाजिम व नुसरत का कहना था दूसरे पक्ष के लोग अचानक आए और फायरिंग कर दी। जिससे उन्हें छर्रे लग गए। पुलिस ने दोनों घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। एक्सरे हुआ। मेडिकल के दौरान छर्रे नहीं पाए गए। इससे मामला और उलझ गया। हालांकि घायल पक्ष के लोग दावा कर रहे कि फाय¨रग हुई थी।

इसके अलावा पुलिस नामजदगी को भी चेक करेगी। जिन लोगों को नामजद किया गया था पुलिस ने उन्हें ट्रेस तो कर लिया है लेकिन पेच यह फंस रहा है कि यह भी देखना होगा कि घटना के समय उनकी लोकेशन मौके पर थी या नहीं। पता चला कि घटना के दौरान आरोपित कहीं दूसरे शहर या स्थान पर हुआ तो ऐसे में उसे कैसे जेल भेजा जाए।

किला के कार्यवाहक एसओ रजनीश यादव का कहना है कि सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपितों के घर दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी