Mission Shakti Program : ऑटो रैली निकालकर बस चालकों से बोले- महिलाओं से करें अच्छा व्यवहार

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन विभाग बरेली द्वारा एक ऑटो रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक श्री पप्पू भरतौल द्वारा सैटेलाइट बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें चालकों को जागरुक किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 03:57 PM (IST)
Mission Shakti Program : ऑटो रैली निकालकर बस चालकों से बोले- महिलाओं से करें अच्छा व्यवहार
Mission Shakti Program : ऑटो रैली निकालकर बस चालकों से बोले- महिलाओं से करें अच्छा व्यवहार

बरेली, जेएनएन। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन विभाग बरेली द्वारा एक ऑटो रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक श्री पप्पू भरतौल द्वारा सैटेलाइट बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इसके पूर्व रोडवेज बस चालकों परिचालकों तथा ऑटो चालकों को महिला सवारियों से अच्छा व्यवहार किए जाने के संबंध में उन्हें सुशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के साथ साथ विधायक द्वारा सभी चालक परिचालकों को कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर तथा मास्क वितरित किए गए।

रैली का अंत आरटीओ ऑफिस में हुआ जहां सभी चालक परिचालकों को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया गया तथा महिला यात्रियों व सड़क सुरक्षा संबंधी उपायों पर सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा ऑडियो विजुअल माध्यम से प्रशिक्षित किया गया ।

इस कार्यक्रम में श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण द्वारा अपने संबोधन में सभी चालकों परिचालकों को उनके विभाग द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा सभी चालक परिचालकों से अपेक्षा की गई कि जो इन योजनाओं के अंतर्गत आते हैं वह परिवहन विभाग के माध्यम से या सीधे ही उनके कार्यालय से संपर्क कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी