Mission Shakti Abhiyan : आज शक्ति होंगी बरेली की डीएम, भूमिका संभालेंगी एसएसपी की कमान

गुरुवार का दिन बरेली के लिए खास है। क्योंकि आज जिले की 17 टॉपर बेटियां ही जिले की कमान संभालेंगी। डीएम एसएसपी से लेकर प्रशासन के हर महत्वपूर्ण पदों पर ये बेटियां जहां आज का काम काज संभालेंगी। वहींं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली और सरकारी काम काज को भी समझेंगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 09:49 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:38 PM (IST)
Mission Shakti Abhiyan : आज शक्ति होंगी बरेली की डीएम, भूमिका संभालेंगी एसएसपी की कमान
Mission Shakti Abhiyan : आज शक्ति होंगी बरेली की डीएम, भूमिका संभालेंगी एसएसपी की कमान

बरेली, जेएनएन। गुरुवार का दिन बरेली के लिए खास है। क्योंकि आज जिले की 17 टॉपर बेटियां ही जिले की कमान संभालेंगी। डीएम, एसएसपी से लेकर प्रशासन के हर महत्वपूर्ण पदों पर ये बेटियां जहां जहां आज का काम काज संभालेंगी। वहींं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली और सरकारी काम काज को भी समझेंगी। 

मिशन शक्ति के तहत डीएम 12वीं की टॉपर शक्ति गंगवार और एसएसपी सेकेंड टॉपर भूमिका चंद्रा होंगी। तकरीबन एक घंटे तक मेधावी छात्राएं अधिकारियों के सानिध्य में सरकारी कामकाज को समझेंगी। फरियाद सुनेंगी और निर्णय भी देंगी।

महिला कल्याण विभाग मिशन शक्ति अभियान के तहत इस पहल काे कर रहा है। शासन से भी गाइडलाइन आ चुकी है। सिर्फ डीएम और एसएसपी का प्रभार नहीं। बल्कि एडीएम, एसडीएम, उपायुक्त मनरेगा, एनआइसी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीआइओएस समेत सत्रह पदों को बेटियां संभालेगी। एक से दो घंटे के लिए प्रभार संभालने वाली बेटियों को भविष्य में सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा भी इस दौरान दी जाएगी।

12वी की टॉपर बेटियां

शक्ति गंगवार - जिलाधिकारी

भूमिका चंद्रा - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

रेनू कुमारी - अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)

फैजा - अपर जिलाधिकारी (नगर)

जीनत बी - सिटी मजिस्ट्रेट

शिवानी गुप्ता - एनआइसी डायरेक्टर

पाखी अग्रवाल - जिला प्रोबेशन अधिकारी

नीजर बी - डीआइओएस

10वी की टॉपर बेटियां

स्नेहा पटेल - मुख्य विकास अधिकारी

अंशिका सक्सेना - उपायुक्त मनरेगा

अर्पना सिंह - परियोजना निदेशक

छवि गुप्ता - जिला पंचायत राज अधिकारी

करुना गंगवार - जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी

आकांक्षा - जिला कृषि अधिकारी

सिद्धी शर्मा - जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी

सौम्या मौर्या - जिला विद्यालय अधिकारी

जिला के प्रमुख सत्रह पदों पर बेटियां बैठेंगी। शासन से दिशा निर्देश आ चुका है। इसपर शासन की निगाह भी रहेगी। बेटियाें का मार्गदर्शन करने के लिए अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। - नीता अहिरवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी महिला कल्याण विभाग

chat bot
आपका साथी