बदमाशों ने छात्र का मोबाइल लूटा, पुुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में करती रही आनाकानी

महिलाओं को निशाना बनाने के बाद बाइक सवार बदमाश अब छात्र-छात्राओं को भी निशाना बना रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने छात्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत जब बारादरी पुलिस से की तो उसे वापस लौटा दिया गया।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:30 PM (IST)
बदमाशों ने छात्र का मोबाइल लूटा, पुुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में करती रही आनाकानी
महिलाओं को निशाना बनाने के बाद बाइक सवार बदमाश अब छात्र-छात्राओं को भी निशाना बना रहे हैं।

बरेली,जेएनएन। महिलाओं को निशाना बनाने के बाद बाइक सवार बदमाश अब छात्र-छात्राओं को भी निशाना बना रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने छात्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत जब बारादरी पुलिस से की तो उसे वापस लौटा दिया गया। छात्र एसएसपी के पास पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया।

पीड़ित छात्र कमलेंद्र बारादरी के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित तुलसीनगर के रहने वाले हैं। बताया कि वह शहर में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करते हैं। 20 फरवरी की शाम करीब सवा छह बजे वह तुलसीनगर हाथी वाली गली से होते हुए घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर भाग गये। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को छात्र ने स्वयं जुटाया। इसके बाद वह बारादरी थाने पहुंचा। पुलिस को साक्ष्य भी दिखाता रहा, बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसएसपी तक शिकायत पहुंची जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि जहां पर छात्र के साथ लूट हुई। वहीं पास में सीसीटीवी लगा था जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। 

chat bot
आपका साथी