आज दोपहर बरेली से लक्सर के बीच थमे रहेंगे ट्रेनों के पहिये.. पढि़ये क्यो

मंडल रेल प्रशासन बरेली-लक्सर के बीच लाइन की मरम्मत और पटरी बदलने के लिए मेगा ब्लॉक लेगा।

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 12:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:44 PM (IST)
आज दोपहर बरेली से लक्सर के बीच थमे रहेंगे ट्रेनों के पहिये.. पढि़ये क्यो
आज दोपहर बरेली से लक्सर के बीच थमे रहेंगे ट्रेनों के पहिये.. पढि़ये क्यो

बरेली, जेएनएन : मंडल रेल प्रशासन बरेली-लक्सर के बीच अप लाइन की मरम्मत और पटरी बदलने का काम कराने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार पूर्वाह्न 11.40 बजे से शाम चार बजे तक करीब चार घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया है। इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहा। दो पैंसेजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जनसेवा एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें बीच रास्ते में रोक कर चलाई जाएंगी। रामनगर पैसेंजर को पीपलसाना स्टेशन तक चलाया जाएगा।

इन जगहों पर होगा मरम्मत कार्य

रेल प्रशासन गुरुवार को बरेली कैंट और बरेली स्टेशन तक, बरेली से कटघर स्टेशन तक, कटघर से मुरादाबाद स्टेशन तक, मुरादाबाद से नजीबाबाद तक और नजीबाबाद से लक्सर तक रेल लाइन बदलने, प्वाइंट और लाइन की मरम्मत करने का काम करेगा। यह काम अप लाइन पर किया जाना है। इससे बरेली से मुरादाबाद होकर लक्सर की ओर जाने वाली ट्रेनें व मालगाड़ियों का संचालन बाधित रहेगा। इसके अलावा देरी से चलने वाली ट्रेनों को भी रोका जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने मेगा ब्लाक की पुष्टि की है।

अप व डाउन लाइन की एक-एक पैसेंजर रद

मेगा ब्लाक के चलते गुरुवार को नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन-54389 अप एवं 54390 डाउन रद कर दी गई है। इसके अलावा इसी रूट से कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली 14043 गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का समय बढ़ाया गया है। इस ट्रेन को ढाई घंटा विलंब के साथ कोटद्वार से शाम छह बजे चलाया जाएगा। वहीं नजीबाबाद-गजरौला ब्रांच लाइन पर संचालित होने वाली 54384 डाउन पैसेंजर ट्रेन को नजीबाबाद से दो घंटा 40 मिनट विलंब से चलाया जाएगा। इसके अलावा अन्य ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा।

chat bot
आपका साथी