एमबीबीएस व एमडी आनलाइन फार्म भरने के लिए रुविवि ने जारी किया ये शिड्यूल

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस (तृतीय प्रोफेशनल-भाग एक एवं दो) बीएससी नर्सिंग बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग एमडी एमएस आयुर्वेद प्रोफेशन द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के फार्म भरने का कार्यक्रम तय कर दिया। आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:30 PM (IST)
एमबीबीएस व एमडी आनलाइन फार्म भरने के लिए रुविवि ने जारी किया ये शिड्यूल
आनलाइन दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी करने वाले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का फाइल फोटो

 बरेली, जेएनएन। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस (तृतीय प्रोफेशनल-भाग एक एवं दो), बीएससी नर्सिंग, बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमडी, एमएस आयुर्वेद प्रोफेशन द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के फार्म भरने का कार्यक्रम तय कर दिया। ऑनलाइन फार्म 23 सितंबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्र निर्धारित परीक्षा शुल्क डेबिड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। भरे गए परीक्षा फार्म को संबंधित महाविद्यालय 3 अक्टूबर तक सत्यापित करेंगे।

एमडी-एमएस का ये है शिड्यूल

ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की शुरुआत : 23 सितंबर

फार्म भरने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर

भरे गए परीक्षा फार्म को महाविद्यालय सत्यापित करेंगे : 26 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी