मेरे जीवन की सीख.. चुनौतियां भी सफल होने का अवसर हैं

हर व्यक्ति का जीवन किसी न किसी से प्रभावित जरूर होता है। मेरी जिदगी में मेरी मां पाटेश्वरी देवी की जीवटता और उनकी जीवंतता का असर पड़ा। पढ़ाई की शुरुआत में ही मैं परीक्षा से पहले घबराता था। तब मेरी घबराहट भांपकर वह कहती थीं कि चुनौतियों से कभी न घबराना। यह एक अवसर है सफल होने का।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:43 AM (IST)
मेरे जीवन की सीख.. चुनौतियां भी सफल होने का अवसर हैं
मेरे जीवन की सीख.. चुनौतियां भी सफल होने का अवसर हैं

बरेली, जेएनएन: हर व्यक्ति का जीवन किसी न किसी से प्रभावित जरूर होता है। मेरी जिदगी में मेरी मां पाटेश्वरी देवी की जीवटता और उनकी जीवंतता का असर पड़ा। पढ़ाई की शुरुआत में ही मैं परीक्षा से पहले घबराता था। तब मेरी घबराहट भांपकर वह कहती थीं कि चुनौतियों से कभी न घबराना। यह एक अवसर है सफल होने का। अकादमिक जिदगी के बाद पुलिस विभाग में नौकरी लगी। तब उन्होंने कहा कि स्थिति चाहे कैसी भी हो, सच का साथ कभी मत छोड़ना। मैंने अपनी पूरी नौकरी उनकी सीख के आधार पर की और सफल रहा। - दिलीप सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रथम

chat bot
आपका साथी