नया बिजली कनेक्शन लेने से पहले फीस पता करें, होगा फायदा Bareilly News

नियामक आयोग की सिफारिश पर उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने कनेक्शन फीस घटा दी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 11:16 AM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 01:52 PM (IST)
नया बिजली कनेक्शन लेने से पहले फीस पता करें, होगा फायदा Bareilly News
नया बिजली कनेक्शन लेने से पहले फीस पता करें, होगा फायदा Bareilly News

बरेली, जेएनएन : नए बिजली कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ताओं जेब को ज्यादा झटका नहीं लगेगा। नियामक आयोग की सिफारिश पर उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने कनेक्शन फीस घटा दी है। यह घटी दर घरेलू और कॉमर्शियल दोनों तरह के कनेक्शन पर प्रभावी होगी। ये सभी दरें जीएसटी समेत होंगी। महकमे को उम्मीद है कि इससे कनेक्शनधारक बढ़ेंगे और बिजली चोरी पर लगाम लगेगी।

नए कनेक्शन के लिए अतिरिक्त काउंटर

शहर से लेकर देहात तक हर घर बिजली पहुंचाने के लिए व्यवस्थाओं में लगातार बदलाव हो रहा। अधिक से अधिक लोग बिजली कनेक्शन लें इसके लिए दो काउंटर भी अधीक्षण अभियंता दफ्तर के पास लगाने की तैयारी है। घरेलू श्रेणी में दो किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन पर भी रियायत है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आठ अगस्त को नया सकरुलर जारी किया है। नई दरें प्रभावी हो गई हैं। - एनके मिश्र, अधीक्षण अभियंता (शहर), बरेली

नए कॉमर्शियल कनेक्शन का शुल्क

किलोवाट शुल्क (रुपये में)
एक 2558 रु.
दो 3617 रु.
तीन 4617 रु.
चार 5617 रु.
पांच 10968 रु.
छह 11968 रु.
सात 12968 रु.
आठ 13968 रु.
नौ 14968 रु.
10 15968 रु.

घरेलू कनेक्शन पर यह होगी दर 

क्षमता पहले नई दर (शहरी) नई दर (ग्रामीण)
एक किलोवाट 11819 रु. 1620 रुपये 1365 रुपये 
दो किलोवाट 2225 रु. 1970 रुपये 1524 रुपये
chat bot
आपका साथी