कल से जंक्शन की 'सेकेंड एंट्री' जनता के हवाले

बरेली जंक्शन की सेकेंड एंट्री सोमवार से जनता के लिए खुल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:48 PM (IST)
कल से जंक्शन की 'सेकेंड एंट्री' जनता के हवाले
कल से जंक्शन की 'सेकेंड एंट्री' जनता के हवाले

जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली जंक्शन की सेकेंड एंट्री सोमवार से जनता के लिए खुल जाएगी। यानी, सोमवार को सुभाष नगर की तरफ से आने वाले मुसाफिर प्लेटफार्म नंबर छह की ओर ही टिकट ले सकेंगे। दूसरे प्रवेश द्वार का उद्घाटन किसके हाथों होगा, इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार इसका उद्घाटन करें। क्योंकि, दूसरे प्रवेश द्वार के अलावा रेलवे के तमाम जनता से जुड़े विकास के प्रस्ताव उन्होंने पास कराए हैं। उद्घाटन समारोह में मुरादाबाद मंडल से मंडल रेल प्रबंधक एके सिंघल व अन्य रेलवे अधिकारी भी पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल दूसरे प्रवेश द्वार की ओर ही होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बिल्डिंग को दिया जा रहा अंतिम रूप

उद्घाटन से पहले बिल्डिंग को फाइनल टच दिया जा रहा है। नए भवन को को हूबहू मुख्य प्रवेश द्वार की तरह रखा गया है। प्रवेश करते ही दाहिनी ओर टिकट काउंटर और बाईं तरफ प्रतीक्षालय होगा। इसी से अटैच लेडीज और जेंट्स वॉशरूम भी हैं। शनिवार को यहां लाइट और पंखे लगाने का काम चलता रहा। रिजर्वेशन की व्यवस्था फिलहाल नहीं

जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार पर फिलहाल रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा नहीं है। ऐसे में आरक्षण कराने वाले मुसाफिरों को अब भी प्लेटफार्म नंबर एक की ओर बने आरक्षण काउंटर तक ही जाना होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सामान्य टिकट बिक्री की स्थिति देखने के बाद संभव है कि रिजर्वेशन काउंटर भी शुरू किया जाए। हालांकि फिलहाल ऐसी योजना नहीं है। वर्जन

बरेली जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार का उद्घाटन समारोह सोमवार को होना तय है। हालांकि इसकी गेस्ट लिस्ट नहीं आई है। रविवार तक विस्तृत जानकारी आने की भी उम्मीद है।

- सत्यवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, बरेली जंक्शन

chat bot
आपका साथी