रेलवे कोच में 20 फीसद ऊर्जा की बचत करने पर इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना हुआ सम्मानित, मिला ये अवार्ड

Indian Railway प्रति कोच ऊर्जा की 20 फीसद बचत करने पर पूवरेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के यांत्रिक कारखाना को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की ओर से सोमवार को हुए ऑनलाइन कार्यक्रम में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट अवार्ड दिया किया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:53 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:53 AM (IST)
रेलवे कोच में 20 फीसद ऊर्जा की बचत करने पर इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना हुआ सम्मानित, मिला ये अवार्ड
रेलवे कोच में 20 फीसद ऊर्जा की बचत करने पर इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना हुआ सम्मानित, मिला ये अवार्ड

बरेली, जेएनएन। Indian Railway : प्रति कोच ऊर्जा की 20 फीसद बचत करने पर पूवरेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के यांत्रिक कारखाना को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की ओर से सोमवार को हुए ऑनलाइन कार्यक्रम में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट अवार्ड दिया किया गया।

यांत्रिक कारखाना ने सौर ऊर्जा उत्पादन के जरिये ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा कुशल एसी, एलईडी लाइट्स, ऑक्यूपेंसी सेंसर आदि उत्पादों के प्रयोग के लिए इंडस्ट्री श्रेणियों (रेलवे वर्कशॉप) में पुरस्कार हासिल किया। इस अवार्ड के साथ ही कारखाना के नाम एक उपलब्धि दर्ज हो गई है। इस उपलब्धि पर डीआरएम आशुतोष कुमार पंत ने यांत्रिक कारखाना के प्रबंधक राजेश अवस्थी तथा उनकी टीम को बधाई दी।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने दिया सर्टिफिकेट

बीईई भारत सरकार के विद्युत मंत्रलय के तहत एक सांविधिक निकाय है। इसका मिशन, ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के समग्र ढांचे के अंदर स्व-विनिमय और बाजार सिद्धांतों पर महत्व देते हुए ऐसी नीतियों का विकास करने में सहायता देना है जिनका प्रमुख उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था में ऊर्जा की गहनता को कम करना है।

यांत्रिक कारखाना को प्रति रेल कोच ऊर्जा संरक्षण में सफलता हासिल करने पर ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट अवार्ड ऑनलाइन दिया गया है।- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी 

chat bot
आपका साथी