Indian Railway : जीएम के आदेश पर बरेली के रेलवे अस्पताल में बनेगा 12 बेड का पीडियाट्रिक कोविड वार्ड, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की हाेगी स्थापना

Bareilly Railway Hospital Pediatric Covid Ward News कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जहां अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 03:28 PM (IST)
Indian Railway : जीएम के आदेश पर बरेली के रेलवे अस्पताल में बनेगा 12 बेड का पीडियाट्रिक कोविड वार्ड, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की हाेगी स्थापना
Indian Railway : जीएम के आदेश पर बरेली के रेलवे अस्पताल में बनेगा 12 बेड का पीडियाट्रिक कोविड वार्ड

बरेली, जेएनएन। Bareilly Railway Hospital Pediatric Covid Ward News : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जहां अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं रेल बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने सभी मंडलों के मंडलीय रेल अस्पताल में बच्चों के लिए पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। महाप्रबंधक के निर्देश पर मंडल स्तर पर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है।

रेल अस्पताल में महाप्रबंधक ने दिए निर्देश 

इज्जतनगर मंडलीय रेलवे अस्पताल 142 बेड का है। इसमें एक वेंटिलेटर भी शामिल है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडलीय रेलवे अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था। जहां मरीजों को काफी संख्या में भर्ती किया गया था। वहीं अब तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां तेज हो गई है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडलीय रेल अस्पताल में महाप्रबंधक के निर्देश पर 12 बेड का पीडियाट्रिक कोविड वार्ड बनाया जाएगा।

ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की हाेगी स्थापना 

इसके साथ ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की भी स्थापना की जानी है। जबकि लखनऊ मंडलीय रेल अस्पताल में 50 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बनाया जाना है। इसी प्रकार वाराणसी व गोरखपुर मंडलीय रेल अस्पताल में भी पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबाकि इज्जतनगर मंडलीय रेल अस्पताल में बच्चों के लिए 12 आइसीयू बेड होंगे। इसके लिए जरूरी मेडिकल उपकरण भी मंगवाए गए हैं।

आपदा के समय में रेलवे सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आइसोलेशन कोच, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट बनाने के साथ ही रेलवे अस्पतालों को कोविड अस्पताल बना उसमें लोगों को भर्ती कर उनका उपचार किया गया। अब कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 12 बेड का पीडियाट्रिक कोविड वार्ड बनाया जा रहा है। - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी इज्जतनगर मंडल

chat bot
आपका साथी