Indian Railway : आज रात से चलेंगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन, जानिए किन गाड़ियों का मिलेगा लाभ

रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अनलॉक में यात्री स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया। बढ़ती संख्या को देखते हुए क्लोन ट्रेनें शुरू की। इधर नवरात्र बारावफात दीपावली छठ पूजा के त्योहार नजदीक होने के चलते इन सभी ट्रेनों में लगभग आरक्षण फुल हो गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:00 AM (IST)
Indian Railway : आज रात से चलेंगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन, जानिए किन गाड़ियों का मिलेगा लाभ
Indian Railway : आज रात से चलेंगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन, जानिए किन गाड़ियों का मिलेगा लाभ

बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन के बाद से रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अनलॉक में यात्री स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया। बढ़ती संख्या को देखते हुए क्लोन ट्रेनें शुरू की। इधर नवरात्र, बारावफात, दीपावली, छठ पूजा के त्योहार नजदीक होने के चलते इन सभी ट्रेनों में लगभग आरक्षण फूल हो गए। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने 156 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन को अनुमति दे दी है। इसमें से 12 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनों को जंक्शन पर ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों में आरक्षण सुविधा भी शुरू कर दी गई है। जिससे यात्रियों को काफी लाभ होगा।

त्योहार स्पेशल के संचालन से पहले मुरादाबाद डिवीजन ने संबंधित विभागों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्य रूप से ऑपरेटिंग और कामर्शियल विभाग को निर्देश दिए गए हैं। 14 अक्टूबर को ही सभी व्यवस्थाएं रेल संचालन की पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं इज्जतनगर मंडल की दो ट्रेनों को भी चलाने की मंजूरी मिली है। इसमें 03019/20 बाघ और रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। जो कि 20 अक्टूबर से चलेंगी। दोनों ट्रेनें सप्ताह में तीन-तीन दिन चलाई जाएंगी।

जंक्शन पर इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों को दिया गया ठहराव

गाड़ी नंबर कहां से कहां को84410/09 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़04924/23 चंडीगढ़ से गोरखपुर04422/21 आनंद विहार से लखनऊ84408/07 नई दिल्ली से बरौनी04652/51 फिरोजपुर कैंट से पटना जंक्शन (साप्ताहिक)04092/91 नई दिल्ली से जयनगर04030/29 दिल्ली से मुज्जफरपुर (साप्ताहिक)04624/23 अमृतसर से सहरसा जंक्शन04228/27 भटिंडा से बनारस04612/11 वैष्णो देवी से वनारस84412/11 दिल्ली से सहरसा जंक्शन (दिल्ला से सहरसा)04010/09 आनंद विहार टर्मिनल से जोगवानी03019/20 हावड़ा से काठगोदाम

देर रात जारी त्योहार स्पेशल ट्रेनों 156 ट्रेनों की सूची में इज्जतनगर डिवीजन की दो ट्रेनेंं बाघ व रामगंगा-आगरा फोर्ट ट्रेनें शामिल हैं। जिनका संचालन 20 अक्टूबर से शुरू होगा। - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी

यह भी देखें: Indian Railway चलाएगा 392 फेस्टिवल ट्रेनें, देखें लिस्ट 

chat bot
आपका साथी