सर्दी शुरु होते ही चोरी की बढ़ी घटनाएं

नगर के मुहल्ला भट्टी टोला शहबाजपुर निवासी शमसुद्दीन सहसवान कछला मार्ग पर होटल चलाता है। सोमवार शाम रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में नकब लगा हुआ था।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:54 PM (IST)
सर्दी शुरु होते ही चोरी की बढ़ी घटनाएं
पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी

सर्दी शुरु होते ही चोरी की बढ़ी घटनाएं 

बरेली, जेएनएन। सहसवान में सर्दी शुरु होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैैं। चोरों ने एक दुकान में नकब लगाकर नगदी समेत हजारों रुपये का सामान पार कर दिया । नगर के मुहल्ला भट्टी टोला शहबाजपुर निवासी शमसुद्दीन सहसवान कछला मार्ग पर होटल चलाता है। सोमवार शाम रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में नकब लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर दुकान में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन आदि सामान और गुल्लक में रखी तीन हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी