बरेली मंडल के इस जनपद में ओवर रेट पर बिकी शराब, हुआ हंगामा की फायरिंग

Bareilly Division Crime News होली पर शहर की सभी दुकानों पर ओवररेट शराब बेची गई। आबकारी महकमे की शह पर दुकानों में ओवररेट पर शराब बिकी। ओवररेट शराब की वजह से कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई क्योंकि कई जगह फायरिंग तो हर दुकान पर हंगामा होता रहा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 01:10 PM (IST)
बरेली मंडल के इस जनपद में ओवर रेट पर बिकी शराब, हुआ हंगामा की फायरिंग
बरेली मंडल के इस जनपद में ओवर रेट पर बिकी शराब, हुआ हंगामा की फायरिंग

बरेली, जेएनएन। Bareilly Division Crime News : होली पर शहर की सभी दुकानों पर ओवररेट शराब बेची गई। आबकारी महकमे की शह पर दुकानों में ओवररेट पर शराब बिकी। ओवररेट शराब की वजह से कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई, क्योंकि कई जगह फायरिंग तो हर दुकान पर हंगामा होता रहा। हंगामे की सूचना पर पुलिस दौड़ी, लेकिन शराब माफिया की सियासी ताकत के सामने पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर सका।

रोडवेज बस स्टैंड पर मौजूद दुकान पर काफी देर तक हंगामा होता रहा, इसके अलावा शहर की कई दुकानों पर विवाद की स्थिति बनी। होली पर पहली बार शहर के अंदर इस तरह की स्थिति देखने को मिली। हैरत की बात तो यह है कि तीन दिन पहले ही डीएम दीपा रंजन ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए थे कि किसी भी दुकान पर ओवररेटिंग में शराब न बिके, इसके बाद भी शराब माफिया आबकारी अधिकारी की सह पर इस तरह का धंधा करते रहे।

म्याऊं में शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग को लेकर फायरिंग

कस्बे में अंग्रेजी शराब के ठेके पर दो युवक शराब की दो बोतल लेने गए थे। दोनों युवकों ने बताया कि सेल्समैन निर्धारित मूल्य से 100 रुपये ज्यादा बोतल की कीमत वसूल कर रहा था। उन्होंने निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपये नहीं दिए तो सेल्समैन से दोनों बोतल वापस ले ली। इसी बात को लेकर ठेके पर फायरिंग होने लगी। फायरिंग हेाते ही वहां भगदड़ मच गई। इस संबंध में एसएचओ अलापुर ओपी गौतम का कहना है कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। मगर, मौके पर कोई नहीं मिला। ओवररेटिंग की शिकायतें मिली हैं।

chat bot
आपका साथी