अब्बा मुझे न्याय दिलाना कहकर फंदे पर झूल गई दुष्कर्म पीड़िता Badaun News

मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं इन तीनों की वजह से मेरे पति ने मुङो साथ रखने से इन्कार कर दिया है। एसपी साहब मुङो न्याय दिलाओ।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:30 PM (IST)
अब्बा मुझे न्याय दिलाना कहकर फंदे पर झूल गई दुष्कर्म पीड़िता Badaun News
अब्बा मुझे न्याय दिलाना कहकर फंदे पर झूल गई दुष्कर्म पीड़िता Badaun News

बदायूं, जेएनएन : मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं, इन तीनों की वजह से मेरे पति ने मुङो साथ रखने से इन्कार कर दिया है। एसपी साहब मुङो न्याय दिलाओ। मुङो उम्मीद है कि आप न्याय दिलाएंगे, मैंने क्योंकि मैनें आपकी बातों में सच्चाई देखी है। मेरी जिंदगी बर्बाद करने वाले कभी चैन से नहीं बैठेंगे। अब्बा मुङो न्याय जरूर दिलाना। उनके खिलाफ कुछ नहीं किया तो उनकी हिम्मत और बढ़ जाएगी। यह कहकर दुष्कर्म पीड़िता फंदे पर झूल गई। 

सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आहत आकर खुदकशी कर ली। विवाहिता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। घटना की भनक पुलिस को लगी तो वह खुद को बचाने में जुट गई। महीने भर से आंख-कान मूंद कर बूत बनी पुलिस ने आनन-फानन में तीन आरोपितों पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। 

घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी एक विवाहिता दवा लेने के लिए 15 मई को शहर आई थी। तहरीर के मुताबिक, जहां उसे समीर, जोएब व अरबाज नाम के लोग मिले। समीर ने कहा कि दिल्ली में नौकरी करने वाले उसके पति की तबीयत बहुत खराब है तो वह तीनों के साथ दिल्ली रवाना हो गई। तीनों ने सिकंदराबाद में एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विवाहिता के पास मौजूद चार हजार रुपये, कुंडल, चेन व मोबाइल भी लूट लिया।

विवाहिता किसी तरह दो जून को आरोपितों के चंगुल से छूटकर आई। मामले की तहरीर पुलिस को दी लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। तबसे वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रही थी। कार्रवाई न होने पर आहत आकर उसने रविवार को घर में ही फंदे पर झूलकर खुदकशी कर ली। सुसाइड नोट भी छोड़ा। जिसमें आरोपितों पर कार्रवाई समेत कोतवाल अमृतलाल के टरकाने व एसपी सिटी पर न्याय दिलाने के भरोसे का जिक्र किया है। 

सुसाइड नोट की सच्चाई पता लागाई जा रही 

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जो भी दोषी निकलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ढिलाई किस स्तर पर हुई और सुसाइड नोट की क्या सच्चाई है। यह भी दिखवाया जा रहा है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी