लेना है प्लॉट तो बीडीए की इस योजना में करें आवेदन, जानिए क्या है लास्ट डेट

रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्लॉट खरीदने वालों के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने पंजीकरण की तिथि बढ़ाई है। अब योजना में भूखंड खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 17 दिसंबर तक किया जा सकेगा। प्राधिकरण की आवासीय योजना में छोटे प्लाट 36 वर्ग मीटर (ईडब्ल्यूएस कैटेगरी) के हैैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 06:58 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 06:58 AM (IST)
लेना है प्लॉट तो बीडीए की इस योजना में करें आवेदन, जानिए क्या है लास्ट डेट
अब योजना में भूखंड खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 17 दिसंबर तक किया जा सकेगा।

बरेली, जेएनएन । रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्लॉट खरीदने वालों के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने पंजीकरण की तिथि बढ़ाई है। अब योजना में भूखंड खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 17 दिसंबर तक किया जा सकेगा। प्राधिकरण की आवासीय योजना में सबसे छोटे प्लाट 36 वर्ग मीटर (ईडब्ल्यूएस कैटेगरी) के हैैं। वहीं, सबसे बड़े भूखंड 450 वर्ग मीटर (ए-वन क्लास) के हैैं।

पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन 

रामगंगा नगर आवासीय योजना में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया भी मान्य है। आवासीय योजना के लिए बीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैैं। वहीं, ऑफलाइन आवेदन प्राधिकरण के ऑफिस से किया जा सकेगा। जीएसटी सहित पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है। 

तेजी से बिक रहे 450 वर्ग मीटर के प्लॉट 

योजना में सबसे ज्यादा तेजी से 450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लाट बिक रहे हैैं। सेक्टर नौ में अब महज 32 प्लाट शेष हैैं। इसके अलावा सेक्टर सात में 288 वर्ग मीटर का कोई भूखंड नहीं बचा है।  

भूखंड की दर (रुपये प्रति वर्ग मीटर में)

 12,816  - ईडब्ल्यूएस आवास

 16,340  - एलआइजी व डी-2

 16,660  - अन्य भूखंड

विभिन्न सेक्टरों में प्लाट भूखंड

सेक्टर तीन  : 278

सेक्टर चार : 255

सेक्टर छह : 209

सेक्टर नौ : 153

- 450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासीय योजना में हैैं सबसे बड़े भूखंड  

- 36 वर्ग मीटर की है योजना में सबसे छोटी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी

- 250 रुपये है जीएसटी समेत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की फीस

- 17 दिसंबर तक है रामगंगानगर आवासीय योजना में पंजीकरण का मौका

क्या कहना है कि बीडीए वीसी का

बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए रामगंगा नगर में पंजीकरण की अवधि बढ़ाकर 17 दिसंबर तक की है। इसमें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी