UP Panchayat Chunav 2021 : बैंक में जमानत राशि जमा न हो सके तो घबराएं नहीं, एआरओ के पास भी जमा हो जाएगी राशि

UP Panchayat Chunav 2021 मीरगंज ब्लॉक परिसर पर ग्राम प्रधान सदस्य गांव पंचायत और सदस्य क्षेत्र पंचायत पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल होंगे। यदि जमानत राशि बैंक में नहीं जमा हो पाती है तो दावेदारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 05:00 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021 : बैंक में जमानत राशि जमा न हो सके तो घबराएं नहीं, एआरओ के पास भी जमा हो जाएगी राशि
सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भी जमानत राशि जमा की जा सकेगी।

बरेली, जेएनएन। UP Panchayat Chunav 2021 : मीरगंज ब्लॉक परिसर पर ग्राम प्रधान ,सदस्य गांव पंचायत और सदस्य क्षेत्र पंचायत पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल होंगे। यदि जमानत राशि बैंक में नहीं जमा हो पाती है तो दावेदारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भी जमानत राशि जमा की जा सकेगी। ब्लॉक पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग पटल बनाए गए हैं। प्रशासन ने नामांकन को आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बल्लियांं लगा रखी हैं। जिससे भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके। जो दावेदार बैंक अवकाश अथवा भीड़ अधिक के चलते जमानत राशि जमा नहींं कर सके हैं। प्रशासन ने उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।उम्मीदवार नामांकन प्रपत्र जमा कराने के दौरान निर्वाचन अधिकारी-सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमानत राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।जिला विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सदस्य एवं प्रधान , क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचन कराए जाने की समय सारणी की घोषणा पहले ही हो चुकी है। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र प्रस्तुत करते समय भी जमानत की धनराशि को जमा करने की सुविधा रहेगी। जमानत राशि संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकेगी।एडीओ (पंचायत) नरेंद्र कुमार गुप्ता ने अनुसार शुक्रवार को प्रधान पद हेतु 53 ,ग्राम पंचायत सदस्य हेतु 153 ,क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 95 नामांकन प्रपत्रों का वितरण किया गया।ब्लॉक पर 18 एआरओ को बनाया गया है।सभी अपने अपने आवंटित कक्ष में रहकर निर्वाचन कार्य देखेंगे।

chat bot
आपका साथी