Health Care : सावधान आंखोंं के जरिए कोरोना दे सकता है दस्तक, जानिए कैसे रखें ख्याल

संक्रमण के दौर में लोगों की आंखों को कंजेक्टिवाइटिस वायरल परेशान कर रहा है। जिले में इसके मरीजों की संख्या बढ़ी है। जानकार बताते हैं कि कोरोना से बचने के लिए जैसे हाथों को सैनिटाइज्ड करना मास्क लगाना जरूरी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 01:58 PM (IST)
Health Care : सावधान आंखोंं के जरिए कोरोना दे सकता है दस्तक, जानिए कैसे रखें ख्याल
सावधान आंखोंं के जरिए कोरोना दे सकता है दस्तक, जानिए कैसे रखे ख्याल

बरेली, जेएनएन।  कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की आंखों को कंजेक्टिवाइटिस वायरल परेशान कर रहा है। जिले में इसके मरीजों की संख्या बढ़ी है। जानकार बताते हैं कि कोरोना से बचने के लिए जैसे हाथों को सैनिटाइज्ड करना, मास्क लगाना जरूरी है। वैसे ही कंजेक्टिवाइटिस वायरल से बचने के लिए बाहर निकलते वक्त चश्मा पहनना जरूरी है।

विश्व दृष्टि दिवस पर जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने पर किसी-किसी मामले में मरीज को फीवर, कोल्ड और कफ जैसे लक्षणों के बजाय माइल्ड कंजंक्टिवाइटिस भी हो सकता है। कोरोना वायरस से बचने के लिए फेसमास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होता है। घर से बाहर निकलते वक्त आंखों पर चश्मा लगाकर उन्हें सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी है।

कंजेक्टिवाइटिस की समस्या बढ़ने से कार्निया भी संक्रमित हो सकती है।वायरल कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण वायरल कंजंक्टिवाइटिस में आंखें लाल नहीं होती हैं। आम लक्षणों में आंखों में पानी आना, खुजली और जलन जैसे लक्षण सामने आते हैं। जिस तरह मुंह के जरिए कोरोना वायरस दूसरों में फैलता है, ठीक उसी तरह कंजंक्टिवाइटिस आंखों से ही फैल सकता है। जब कोई भी व्यक्ति किसी संक्रमित जगह को छूने के बाद अपने हाथों को छूता है, तो इससे वो भी इस वायरस का शिकार हो सकता है।

यह करें उपाय -

वायरल कंजंक्टिवाइटिस के ये है लक्षण

आंखों को सादे पानी से बार बार धोएं।

आंखों को साफ कपड़े से पोछे इस कपड़े को घर के बाकी सदस्यों से दूर रखें ।

अगर यह समस्या बढ़ती है तो कॉर्निया भी प्रभावित हो सकती है।

डॉक्टर की राय पर कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी