नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा एफसीआइ कार्यालय, अफसरों ने ऐसा क्या बताया क‍ि रह गया दंग Bareilly News

पीड़ित ने शिकायत की तो उन्होंने रुपये लौटाने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 10:03 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 10:25 PM (IST)
नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा एफसीआइ कार्यालय, अफसरों ने ऐसा क्या बताया क‍ि रह गया दंग Bareilly News
नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा एफसीआइ कार्यालय, अफसरों ने ऐसा क्या बताया क‍ि रह गया दंग Bareilly News

बरेली, जेएनएन : एफसीआइ में क्लर्क की नौकरी के नाम पर शातिरों ने अलीगंज के युवक को पांच लाख का चूना लगा दिया। रुपये लेने के बाद पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित नियुक्ति पत्र लेकर जब ज्वाइन करने एफसीआइ ऑफिस पहुंचा तो उसे फर्जी नियुक्ति पत्र के बारे में पता चला तो ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने शिकायत की तो उन्होंने रुपये लौटाने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शनिवार दोपहर पीड़ित ने एसपी देहात संसार सिंह से शिकायत की तो उन्होंने आरोपितों के खिलाफ मुकदमे के निर्देश दिए।

अलीगंज के रफियाबाद निवासी देवेंद्र कुमार की मुलाकात बंटू उर्फ रजनेश से हुई। उसने उसकी मुलाकात बदायूं दातागंज निवासी रमेश सागर से कराई। इस दौरान रमेश ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) हरदोई में क्लर्क के पद रिक्त है। वह उसे नौकरी पर लगवा सकते हैं। इसके बदले में उसे 5 लाख खर्च करने होंगे। पीड़ित ने 26 अगस्त 2018 को 5 लाख रुपये दिए तो आरोपित देवेंद्र को लखनऊ लेकर गया। उसने कहा विभाग के बड़े अधिकारी वहीं बैठते हैं। बाद में आरोपित ने उसे कानपुर एफसीआइ का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब वह कानुपर ऑफिस पहुंचा तो अधिकारियों ने उसका नियुक्ति पत्र देखकर फर्जी बताया।

chat bot
आपका साथी