दीवार के विरोध में ट्रेन पर कब्जा

By Edited By: Publish:Thu, 13 Mar 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Mar 2014 01:01 AM (IST)
दीवार के विरोध में ट्रेन पर कब्जा

जागरण संवाददाता, बरेली: एक साल से बंद रास्ता खोलने की मांग करने वाले गायत्री नगर के लोगों का सब्र टूट गया। बुधवार को उन्होंने एयरफोर्स गेट के सामने लालकुआं और पीलीभीत रेलखंड ट्रैक पर कब्जा कर दिया। लालकुआं पैसेंजर को रोककर टैक पर बैठ गए। रेलवे ट्रैक पर हंगामा और नारेबाजी के बीच आधा दर्जन ट्रेनों को स्टेशनों पर रोकना पड़ा। पुलिस ने काफी मुश्किल से लोगों को शांत कर करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन संचालन शुरू कराया।

शहर के नैनीताल रोड स्थित गायत्री नगर के लोग कई साल से लालकुआं-पीलीभीत ट्रैक से गुजर रहे थे। मगर पिछले साल यह छोटी लाइन (मीटरगेज) से बड़ी लाइन (ब्रॉडगेज) में परिवर्तित हो गया, तब रेलवे ने लोहे के एंगिल से रास्ता बंद कर दिया तो लोग एंगिल के बीच से निकलने लगे। रास्ता खुलवाने की मांग लेकर रेल-प्रशासनिक अफसरों से कई बार मिले मगर समाधान नहीं निकला। इस बीच मंगलवार से रेलखंड की दूसरी ओर भी सुरक्षा दीवार निर्माण शुरू करा दिया। इसी से खफा लोग सुबह पौने ग्यारह बजे ट्रैक पर बैठ कर हंगामा करने लगे। वह दीवार निर्माण रोकने और रास्ता देने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान 11 बजे लालकुआं से बरेली आने वाली 55352 लालकुआं पैसेंजर भी रोक ली। सवा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन चालक ने कंट्रोल को जानकारी दी, तब सिटी स्टेशन से जाने वाली 55347 लालकुआं पैसेंजर, पीलीभीत पैसेंजर, मैलानी, बरेली पैसेंजर समेत आधा दर्जन ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया। इज्जतनगर थाना पुलिस और आरपीएफ ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत किया, तब बारह बजे ट्रेन संचालित हो सकी। इसके बाद लोग डीआरएम से मिलने पहुंचे। डीआरएम ने जल्द हल निकालने की बात कही। इस मौके पर कुमकुम शर्मा, मिथलेश, पिंकी, गंगादेवी, राम देवी शर्मा, मंजू, वंदना, सौरभ, देवराजी देवी, लीलावती, पुष्पा मिश्रा, केएस गंगवार, बॉबी वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

-रास्ता नहीं, मिली मौत

गायत्री नगर का रास्ता बंद होने के बाद लोग काफी मुश्किल से रेल पटरी से गुजरते हैं। इस कारण सेवाराम, राजू, राजू जोशी, अनोखे लाल समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।

लोगों ने गिनाई समस्या

चौदह माह से रास्ता बंद है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। कई बार अफसरों से मिले। मगर रास्ता नहीं दिया।

अंकुर भारद्वाज

अतिक्रमण के कारण रास्ता बंद है। अब रेलवे दीवार से बंद कर रहा है।

मंजू

रेलवे अफसरों ने रास्ता देने के बजाय बंद कराना शुरू कर दिया। इस पर ट्रेन रोकी।

नत्थो देवी

-----------

कुछ लोगों के अतिक्रमण से रास्ता बंद इसी से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया। मामले की जांच पड़ताल की है। रास्ता बंद करने वालों पर कार्रवाई होगी।

मुहम्मद कासिम

प्रभारी, थाना इज्जतनगर

-गायत्री नगर के लोग मिले थे। इनकी समस्या को जल्द हल किया जाएगा।

चंद्र मोहन जिंदल

डीआरएम

chat bot
आपका साथी