बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर शासन हुआ सख्त, अवैध बस स्टैंड संचालित करने वाले पर हाेगी गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई, चलेगा अभियान

अवैध बस स्टैंडों को संचालित करने वाले संचालकों की अब खैर नहीं होगी। अवैध बस स्टैंडों के चलते बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के साथ चेन स्नेचिंग छेड़खानी और टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 11:45 AM (IST)
बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर शासन हुआ सख्त, अवैध बस स्टैंड संचालित करने वाले पर हाेगी गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई, चलेगा अभियान
बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर शासन हुआ सख्त, अवैध बस स्टैंड संचालित करने वाले पर हाेगी कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। अवैध बस स्टैंडों को संचालित करने वाले संचालकों की अब खैर नहीं होगी। अवैध बस स्टैंडों के चलते बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के साथ चेन स्नेचिंग, छेड़खानी और टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। कार्रवाई के बाद भी न मानने पर पर अब अवैध बस स्टैंड यंचालकों व बस स्टाप करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट भी लगेगा। शासन से निर्देश के बाद सोमवार से पांच सितंबर यानी सात दिनों तक अवैध बस स्टैंडों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलेगा।

भीड़-भाड़ वाले स्थलों एवं व्यस्त चौराहों पर सरकारी एवं प्राइवेट बस चालकों द्वारा निर्धारित बस स्टैंड के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर बस रोककर सवारियां चढ़ाई व उतारी जाती हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही स्थिति सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बनती हैं। इसके साथ ही अन्य दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन ने कमर कस ली है।

सात दिनों तक चलने वाले विशेष अभियान में प्राइवेट बस संचालकों द्वारा बनाए गए अवैध बस स्टैंडों को चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत एसपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की ड्यूटी भी तय कर दी। तय ड्यूटी के मुताबिक, टीआइ परवेज खान सैटेलाइट बस अड्डे, डीके पांडेय पुराना बस अड्डे पर कार्यशाला आयोजित कर चालकों को जागरूक करेंगे। इसके साथ भी अवैध बस स्टैंड संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। अभियान की बकायदा वरिष्ठ अधिकारी औचक निरीक्षण भी करेंगे। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध बस स्टैंड संचालित करने वालों की अब खैर नहीं होगी। कार्रवाई के बाद भी न मानने पर ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई की जाएगी। - राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी