Ticket Checking : खास टीटीई की तलाश में गोरखपुर विजीलेंस ने मारा छापा, मचा हड़कंप Bareilly News

गोरखपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने बरेली सिटी स्टेशन पर सोमवार को छापा मारा। शिकायत थी कि कुछ विशेष ट्रेनों में ‘खास’ टिकट निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 02:47 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 02:47 PM (IST)
Ticket Checking : खास टीटीई की तलाश में गोरखपुर विजीलेंस ने मारा छापा, मचा हड़कंप Bareilly News
Ticket Checking : खास टीटीई की तलाश में गोरखपुर विजीलेंस ने मारा छापा, मचा हड़कंप Bareilly News

जेएनएन, बरेली : गोरखपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने बरेली सिटी स्टेशन पर सोमवार को छापा मारा। शिकायत थी कि कुछ विशेष ट्रेनों में ‘खास’ टिकट निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। मामला आगरा फोर्ट और बाघ एक्सप्रेस से जुड़ा है।

काठगोदाम से लखनऊ के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस और रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस इज्जतनगर मंडल की वीआइपी ट्रेन हैं। दोनों ट्रेनों के जनरल कोच के अलावा स्लीपर कोच में भी बेहिसाब भीड़ रहती है। गोरखपुर रेलवे मुख्यालय तक शिकायत पहुंची कि बरेली सिटी स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआइ) ट्रेन में खास टिकट निरीक्षकों की ही ड्यूटी लगाते हैं।

ऐसा पिछले करीब तीन से चार महीनों से हो रहा है। यही नहीं, नियमानुसार वातानुकूलित और स्लीपर कोच के टीटीई अलग-अलग होने चाहिए। लेकिन सीटीआइ खास टीटीई की ही ड्यूटी वातानुकूलित कोच में लगाते हैं, जो स्लीपर कोच में भी चेकिंग कर अवैध टिकट के साथ सफर कर रहे अधिकांश मुसाफिरों पर जुर्माना नहीं लगाते बल्कि उनसे वसूली कर लेते हैं।

शिकायत पर मुख्यालय ने विजिलेंस टीम से पीके सिंह और रमन सिंह को जांच के लिए बरेली सिटी रेलवे स्टेशन भेजा। टीम करीब ढाई घंटा जांच की और सीटीआइ ऑफिस से ड्यूटी संबंधी दस्तावेज खंगाले। बताया जा रहा कि इस जांच के बाद सिटी रेलवे स्टेशन के कॉमर्शियल विभाग में कई रेलकर्मियों पर गाज गिर सकती है।

विजिलेंस बिना सूचना दिए आती है। इसलिए जानकारी नहीं। मुख्यालय से जो रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

- नीतू, सीनियर डीसीएम, इज्जतनगर रेल मंडल

chat bot
आपका साथी