दीपावली पर गरीब रथ में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच

By Edited By: Publish:Fri, 18 Oct 2013 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2013 10:09 PM (IST)
दीपावली पर गरीब रथ में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच

जागरण संवाददाता, बरेली : दीपावली पर घर लौटने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। स्पेशल ट्रेनों के अलावा लंबी की दूरी ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जा रहे हैं। चूंकि, गरीब रथ एक्सप्रेस रिजर्वेशन से फुल हो चुकीं हैं, जिसके चलते देश भर की इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है।

इन ट्रेनों 12210/12209 काठगोदाम-कानपुर, 12470/12469 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल, 12492/12491 जम्मूतवी-मुजफ्फरपुर, 12208/12207 जम्मूतवी-काठगोदाम, 12212/12211 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 22410/22409 आनंद विहार टर्मिनल-सासाराम, 14004/14003 नई दिल्ली-मालंडा टाउन एक्सप्रेस में एक-एक एसी थ्री टायर और स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन 04204/04203 वाराणसी-दिल्ली में एक एसी टू और एक एसी थ्री टायर, 04202/04201 नई दिल्ली-लखनऊ स्पेशल में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों में 28 अक्टूबर से पांच नवंबर तक कोच लगाने के निर्देश दिए है। इससे गरीब रथ एक्सप्रेसों में रिजर्वेशन के लिए परेशान यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी