जालसाजों ने बनाई यूपी सिडको चेयरमैन की फर्जी फेसबुक आइडी, परचितोंं से मांगे रुपए

यूपी कंस्ट्रक्शन डवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन बीएल वर्मा की फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर हैकर ने उनके परिचितों से रुपये की मांग की। किसी न किसी बहाने से फेसबुक आइडी बनाने वाला हैकर रुपये मांग रहा था। इस बात का पता चलने पर अपने परिचितों को जानकारी दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:59 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:59 PM (IST)
जालसाजों ने बनाई यूपी सिडको चेयरमैन की फर्जी फेसबुक आइडी, परचितोंं से मांगे रुपए
जालसाजों ने यूपी सिडको चेयरमेन की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मांगे रुपए

बदायूं, जेएनएन। यूपी कंस्ट्रक्शन डवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन बीएल वर्मा की फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर हैकर ने उनके परिचितों से रुपये की मांग की। किसी न किसी बहाने से फेसबुक आइडी बनाने वाला हैकर रुपये मांग रहा था। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने अपनी फेसबुक आइडी से एक पोस्ट शेयर की। इसके साथ ही फर्जी फेसबुक आइडी से रुपये मांगने की जानकारी परिचितों को दी। इसके बाद सर्विलांस सेल ने उस आइडी को ब्लॉक कराया।

शनिवार को सिडको चेयरमैन के नाम से बनी फेसबुक आइडी से कई लोगों के पास मैसेज पहुंचा तो वह चौंक गए। किसी से एक लाख तो किसी से डेढ़ लाख रुपये की जरूरत बताते हुए हैकर पैसे मांग रहा था। इस तरह की डिमांड होने पर लोगों को संदेह हुआ तो किसी ने रुपये ट्रांसफार्मर नहीं किए। लोगों ने इसकी जानकारी बीएल वर्मा को दी।

जिस पर उन्होंने तुरंत ही अपनी फेसबुक आइडी पर संदेश डाला कि उनके नाम से किसी ने फेसबुक आइडी बना ली है और वह पैसों की डिमांड कर रहा है कोई भी पैसा नहीं दे। इस तरह का संदेश अपडेट होने के बाद लोग हैकर के झांसे में नहीं आए। जानकारी होने पर फर्जी फेसबुक आइडी को सर्विलांस सेल ने ब्लॉक कराया। समय रहते इसकी जानकारी होने के बाद किसी ने खाते में रुपये नहीं डाले। 

किसी ने मेरी फर्जी आइडी बना ली थी, जानकारी में आने पर उसे ब्लॉक करवा दिया है। यह मामला शासन स्तर पर भी उठाएंगे ताकि इस तरह की घटनाओं पर स्थायी रूप से अंकुश लगाया जा सके। - बीएल वर्मा, चेयरमैन यूपी सिडको

chat bot
आपका साथी